
- चंदौसी के सीओ अनुज चौधरी ने संभल पहुंचे कांवड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत किया.
- अनुज चौधरी ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की, फल वितरित किए और कांवड़ियों की सेवा करते नजर आए.
- संभल में कांवड़ियों के लिए शिविर बनाया गया है. जहां मेडिकल सेवा की व्यवस्था भी की गई है.
चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने सावन शिवरात्रि से पहले संभल पहुंचे कांवड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत किया.उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और सावन शिवरात्री की शुभकमानाएं भी दी. इसके अलावा CO अनुज चौधरी ने अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा भी की. कोई पुलिसवाले तो कांवड़ियों के पैर दबाते हुए नजर आए. वहीं अनुज चौधरी ने कांवड़ियों को फल बांटे और कांवड उठाकर एक भोले बाबा के भक्त की मदद भी की. अनुज चौधरी को देखकर कई कांवड़ी खुश हो गए और उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. बता दें कि सावन शिवरात्री 23 जुलाई है.
#WATCH | Sambhal, UP: Chandausi CO Anuj Chaudhary welcomed and greeted Kanwariyas on their arrival back to Sambhal, ahead of Sawan Shivratri, which will be observed across the country on 23 July. (20.07) pic.twitter.com/sytVGSQaJI
— ANI (@ANI) July 21, 2025
हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का जत्था अब अपने घर वापसी कर रहा है. कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिवर लगाए गए हैं. संभल में भी इसी तरह का एक शिविर लगाया गया हैं. इस शिवर में कांवड़ियों के लिए मेडिकल सेवा की भी व्यवस्था की गई है. CO अनुज चौधरी खुद शिवर पर मौजूद हैं और कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं.
पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया
#WATCH | Sambhal, UP: Chandausi CO Anuj Chaudhary says, "We have set up a camp for the Kanwariyas under the guidance of SP Sambhal. Arrangements of medical aid and fruits have been made for the Kanwariyas since they have covered a long distance on foot... On the first Monday of… pic.twitter.com/zWKesXpJHy
— ANI (@ANI) July 21, 2025
चंदौसी के सीओ अनुज चौधरी ने कहा, "हमने एसपी संभल के मार्गदर्शन में कांवड़ियों के लिए एक शिविर स्थापित किया है. कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सहायता और फलों की व्यवस्था की गई है. क्योंकि उन्होंने पैदल ही लंबी दूरी तय की है. सावन के पहले सोमवार को सभी ने आसानी से पूजा की और किसी को भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई. दूसरे सोमवार को भी हम यही सुनिश्चित करेंगे. सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मंदिर परिसर में उचित व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं