PM के 'लाल टोपी' वाले बयान पर SP नेता रामगोपाल वर्मा का 'जवाब', कहा-रेड अलर्ट यानी यूपी में सत्‍ता परिवर्तन...

गोरखपुर में  एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने मंच से ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था.

PM के 'लाल टोपी' वाले बयान पर SP नेता रामगोपाल वर्मा का 'जवाब', कहा-रेड अलर्ट यानी यूपी में सत्‍ता परिवर्तन...

रामगोपाल यादव ने कहा, लाल टोपी का मतलब होता है इंकलाब और इंकलाब का मतलब है परिवर्तन

नई दिल्‍ली :

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और सांसद रामगोपाल वर्मा ने गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सपा को 'टारगेट' कर लाल टोपी, लाल बत्‍ती और रेड अलर्ट वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. NDTV से बातचीत में रामगोपाल ने कहा, 'रेड अलर्ट का मतलब है कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है. लाल टोपी का मतलब होता है इंकलाब और इंकलाब का मतलब होता है परिवर्तन.लाल टोपी का मतलब है उत्तर प्रदेश से योगी का बेदखल होना. ' 

"यही है BJP का विकास...? नारियल फोड़ो तो सड़क टूट जाती है..." अखिलेश यादव का तंज

गोरखपुर में  एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने मंच से ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्‍होंने कहा था, 'आज पूरा यूपी भलीभांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए. इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी कि खतरे की घंटी.' 

'आपको हम देंगे नाम और पता' : आंदोलन में किसानों की मौत के डेटा पर सरकार को कांग्रेस ने घेरा

पीएम ने यह भी कहा था कि 'पहले की दो सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था, लगभग उतना योगी जी की सरकार ने अपने साढ़े 4 साल में किया है. उन्‍होंने कहा,  'मैं आज योगी जी सरकार की इस बात के लिए सराहना करूंगा कि उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बीते सालों में अभूतपूर्व काम किया है. गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य, हाल में साढ़े 3 सौ रुपए तक बढ़ाया गया है. ' गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य यूपी में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर तमाम पार्टियां, एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रही हैं.

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अखिलेश से गठबंधन पर दिए अहम संकेत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com