समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. अदालत ने गुरुवार को उन्हें एक मामले में बरी कर दिया. यह मामला भारतीय सेना पर दिए विवादित बयान का था. यह मामला उन पर 2017 में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था.
रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद गुरुवार को अपना फैसला सुनाया. आजम खान को अदालत ने सेना के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले से बरी कर दिया है. साल 2017 में सेना पर विवादित बयान के मामले में बीजेपी नेता नेता और रामपुर के नगर विधायक आकाश सक्सेना ने 2017 में रामपुर के सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. अदालत ने इस मामले में दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.
ये भी पढ़ें: पुतिन ने जेलेंस्की को दिखाई 'तबाही वाली रात', मॉस्को एयरपोर्ट बंद करके रूस ने अंधेरे में मार गिराए 287 ड्रोन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं