विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2018

यूपी इनवेस्‍टर्स समिट में 90,000 करोड़ के निवेश पर सवाल, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

यूपी में हुए इनवेस्‍टर्स समिट में कोरिया की एक कंपनी के 90,000 करोड़ के निवेश के एलान पर सवाल उठे हैं. इस कंपनी का नाम Worldbestech है. NDTV को जांच में पता चला है कि ये कंपनी खुद सिर्फ 13 करोड़ की है.

यूपी इनवेस्‍टर्स समिट में 90,000 करोड़ के निवेश पर सवाल, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला
योगी आदित्‍यनाथ की फाइल फोटो
  • 90,000 करोड़ के निवेश के एलान पर सवाल उठे हैं
  • निवेश करने वाली कंपनी खुद सिर्फ 13 करोड़ की है
  • यूपी के उद्योग मंत्री ने ऐसे किसी MOU से इनकार किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: यूपी में हुए इनवेस्‍टर्स समिट में कोरिया की एक कंपनी के 90,000 करोड़ के निवेश के एलान पर सवाल उठे हैं. इस कंपनी का नाम Worldbestech है. NDTV को जांच में पता चला है कि ये कंपनी खुद सिर्फ 13 करोड़ की है. इस बारे में जब हमने राज्य सरकार से सफाई मांगने की कोशिश की तो ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई. NDTV के कार्यक्रम के दौरान यूपी के उद्योग मंत्री ने ऐसे किसी MOU से इनकार किया है.

योगी सरकार के 'उत्तर प्रदेश इनवेस्टर्स समिट' पर मायावती का तंज, कहा- एक फैशन शो की तरह था

आपको बता दें कि यूपी इनवेस्‍टर्स समिट में के पहले दिन 1045 एमओयू साइन हुए थे. इसमें देश के टॉप-5 बड़े औद्योगिक घरानों ने मंच से यूपी में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने का ऐलान किया था. इसके अलावा अलग-अलग सेशंस में देश और विदेश की कई कंपनियों ने राज्य सरकार के साथ प्रदेश में निवेश के लिए एमओयू साइन किए थे. 

इस समिट के दौरान अडानी ग्रुप ने 35000 करोड़, रिलायंस ग्रुप ने जियो के जरिए 10 हजार करोड़, एस्सेल ग्रुप ने 18,750 करोड़ और बिड़ला ग्रुप ने  25000 करोड़ का यूपी में निवेश करने का फैसला किया था. 

UP इनवेस्‍टर्स समिट में बोले राजनाथ सिंह, निवेशकों के संदेह का होगा समाधान, विकास की होगी वापसी

इस समिट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब परिवर्तन होता है, तो सामने दिखता है. उत्तर प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट होना, इन्वेस्टर समिट में इतने निवेशकों और उद्यमियों का एकजुट होना, अपने आप में एक बड़ा परिवर्तन है. उन्‍होंने कहा कि मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों, ब्यूरोक्रेसी, पुलिस, और उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं कि वो अपने उत्तर प्रदेश को इतने कम समय में समृद्धि और विकास के रास्ते पर ले आई है. उन्‍होंने कहा कि अब यूपी विकास के रास्‍ते पर है.

VIDEO: यूपी इनवेस्‍टर्स समिट में पीएम मोदी बोले, UP में बड़े निवेश की उम्‍मीद
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com