विज्ञापन
This Article is From May 24, 2021

प्रियंका गांधी ने कोरोना से मृत प्रत्येक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार से हर मृत शिक्षक के आश्रित को नौकरी देने की मांग भी की

प्रियंका गांधी ने कोरोना से मृत प्रत्येक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे शिक्षकों और कर्मियों की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रत्येक मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपये मुआवजा और शोकाकुल परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. 

प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ''पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान 1621 शिक्षकों की मौत सरकारी निष्ठुरता का शिकार न हो. उन्होंने ड्यूटी का कर्तव्य निभाया. अब उत्तर प्रदेश सरकार लीपापोती न करके सभी मृतक शिक्षकों, कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजा व एक आश्रित को नौकरी दे.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि ये उन्हें सच्ची श्रद्धाजंली होगी. 

पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा था कि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद से प्रदेश में अब तक 1,621 शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों और कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, जिनमें से 90 फीसदी से अधिक शिक्षक पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात रहे थे. 

उन्होंने हाल में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 1,621 शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अन्य विभागीय कर्मियों की मृत्यु का दावा करते हुए सभी के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि और आश्रितों को सरकारी नौकरी की मांग की थी. 

हालांकि, प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने इस दावे को गलत ठहराते हुए कहा था कि स्थापित मानकों के हिसाब से देखें तो चुनाव ड्यूटी के दौरान सिर्फ तीन शिक्षकों की मौत हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पोस्ट से कैसे मचा बवाल? पुलिस ने खोला 'षड्यंत्र' का कच्चा चिट्ठा
प्रियंका गांधी ने कोरोना से मृत प्रत्येक शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की
ग्रेटर नोएडा में लगेगा UP का सबसे बड़ा ट्रेड शो, 1.5 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन
Next Article
ग्रेटर नोएडा में लगेगा UP का सबसे बड़ा ट्रेड शो, 1.5 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com