विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2019

PM ने कहा- गेस्ट हाउस कांड भूल साथ आए सपा-बसपा, तो अखिलेश ने किया पलटवार- गठबंधन से डर रहे हैं नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वे एक दूसरे के घोटालों-घपलों को छिपाने के लिए वो हाथ मिला रहे हैं, जो कभी आंख मिलाने को तैयार नहीं थे.

PM ने कहा- गेस्ट हाउस कांड भूल साथ आए सपा-बसपा, तो अखिलेश ने किया पलटवार- गठबंधन से डर रहे हैं नरेंद्र मोदी
अखिलेश यादव और मायावती. (फाइल तस्वीर)
  • पीएम ने आगरा रैली में साधा सपा-बसपा पर निशाना
  • अखिलेश ने किया पीएम पर पलटवार
  • कहा- गठबंधन से डर रहे हैं नरेंद्र मोदी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) और महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) में रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस के साथ-साथ सपा (SP) और बसपा (BSP) के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने आप को चौकीदार बताया जो 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंधेरे में भी गलत करने वालों को पकड़ सकता है'. पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने में उनके ‘सफाई' अभियान से विपक्ष चौकीदार से इतना डर गया है कि चिर प्रतिद्वंद्वी सपा और बसपा उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए एक-साथ आ गए हैं. मोदी ने अपने लिए ‘चौकीदार' शब्द का इस्तेमाल किया. बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul  Gandhi) प्रधानमंत्री पर हमला बोलने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

आगरा में मोदी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) और मायावती (Mayawati) के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक दूसरे के घोटालों-घपलों को छिपाने के लिए वो हाथ मिला रहे हैं, जो कभी आंख मिलाने को तैयार नहीं थे. राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनऊ के गेस्ट हाउस का वो शर्मनाक कांड, उसे भी भुला दिया. मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में क्या हुआ, उसे भी भुलाने की कोशिश की जा रही है.'    

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर पलटवार: बातें घुमाना बंद करिए, मर्द बनिए और मेरे सवाल का जवाब दीजिए

इस पर समाजावदी पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा, 'पीएम मोदी गठबंधन से डर रहे हैं. यह उनकी बातों से साफ जाहिर होता है. पीएम सोचते हैं कि जनता को गुमराह किया जा सकता है, लेकिन जनता ने भाजपा को हराने का फैसला कर लिया है.'

राहुल ने जनता से लगवाए 'चौकीदार ही चोर है' के नारे, कहा- 56 इंच का सीना वाले PM लोकसभा में 1 मिनट भी नहीं आए

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना होगा कि राफेल को लेकर उसके आरोपों का आधार क्या है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि अगस्तावेस्टलैंट वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल राफेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम कर रहा था. मोदी ने मीडिया में चल रही खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि मिशेल ‘किसी अन्य प्रतिस्पर्धी' की हिमायत कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान बिलौचिया संस्कृति प्रणाली का हिस्सा थी. उन्होंने गरीबों का हक मारा और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया.'

राज्यसभा में सवर्ण आरक्षण बिल पास होने पर PM मोदी बोले- यह सामाजिक न्याय की जीत है

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, 'उसने (मिशेल ने) हैरान करने वाले खुलासे किये. मीडिया की खबरों के अनुसार, वह न सिर्फ हेलीकॉप्टर सौदे में शामिल था बल्कि पिछली सरकार के दौरान वह विमानों के सौदों में भी संलिप्त था. मीडिया का कहना है कि वह किसी अन्य कंपनी के लिये भी काम कर रहा था. कांग्रेस को बताना चाहिए कि राफेल सौदे को लेकर आवाज उठा रहे उसके किस नेता के ताल्लुकात मिशेल के साथ हैं. उन्हें खर्च की गई एक-एक पाई का हिसाब देना चाहिये.''

राहुल गांधी बोले- राफेल की जांच करने वाले थे CBI चीफ, इसलिए उन्हें आधी रात को हटाया गया, अभी थोड़ा न्याय मिला

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'अब मिशेल मामा की कथा तो बराबर याद हो गयी ना ... अब वो राजदार हिन्दुस्तान के कब्जे में आ गया है इसलिए उनका पसीना छूटा हुआ है कि ये कुछ बोल देगा तो क्या होगा. इसलिए राजदार को जैसे ही पकडकर लाये तो कांग्रेस ने अपना एक वकील उसकी रक्षा के लिए तुरंत भेज दिया.'

कमीशनखोरों के दोस्त इकट्ठा हो चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं, पर वो न सोता है और न डरता है: PM मोदी

VIDEO- आगरा में बोले पीएम मोदी- यह उन शहरों में हैं, जहां स्मार्ट सुविधाएं हो रहीं हैं

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com