विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2021

उत्तर प्रदेश में अब 12 रुपये सस्ता हो जाएगा पेट्रोल और डीजल

केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात और दो रुपये की कमी की, दोनों के दाम 12-12 रुपये कम हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश में अब 12 रुपये सस्ता हो जाएगा पेट्रोल और डीजल
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती करने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में भी कटौती की घोषणा की. उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रुपये और डीजल पर दो रुपये की कटौती की है. प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने ''भाषा'' को बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रुपये की और डीजल पर दो रुपये की वैट में कटौती की है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रुपये सस्ता हो जाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है. यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है. सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार.''

दीवाली की पूर्व संध्या पर की गई इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी. उत्पाद शुल्क में कमी चार नवंबर से प्रभाव में आएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
प्रयागराज जंक्‍शन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर लगी आग, स्‍टेशन पर मची अफरातफरी
उत्तर प्रदेश में अब 12 रुपये सस्ता हो जाएगा पेट्रोल और डीजल
लोकसभा में SP सांसद इकरा हसन ने वैष्णो देवी पर ऐसा क्या मांगा कि खूब हो रही चर्चा!
Next Article
लोकसभा में SP सांसद इकरा हसन ने वैष्णो देवी पर ऐसा क्या मांगा कि खूब हो रही चर्चा!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com