अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान छुट्टा पशुओं के कारण फसलों की बर्बादी से परेशान है. (फाइल)
खास बातें
- यूपी में छुट्टा पशुओं के कारण लोग, सरकार लापरवाह : अखिलेश यादव
- महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ने का आरोप लगाया
- यादव ने कहा कि सैकड़ों लोग छुट्टा पशुओं से जान गंवा चुके
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में छुट्टा पशुओं (Stray Animals) के कारण लोग बुरी तरह परेशान हैं लेकिन भाजपा सरकार पूरी तरह से लापरवाह है. उन्होंने प्रदेश में हर दिन छुट्टा पशुओं के कारण किसी न किसी की मौत होने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में छुट्टा पशु, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं. सपा द्वारा जारी बयान में यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने छुट्टा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए बस हवाई घोषणाएं कीं.