विज्ञापन

राम मंदिर पर हमले की साजिश में पाकिस्तानी एजेंट! UP के बलिया और आजमगढ़ में ATS की रेड

अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हमले की साजिश में पाकिस्तानी एजेंट के शामिल होने की बात सामने आई है. फरीदाबाद से आतंकी कनेक्शन के संदेह में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम यूपी के कई जिलों छापेमारी चला रही है.

राम मंदिर पर हमले की साजिश में पाकिस्तानी एजेंट! UP के बलिया और आजमगढ़ में ATS की रेड

राम मंदिर पर हमले की साजिश के मामले में फरीदाबाद से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद यूपी के कई शहरों में ATS छापेमारी कर रही है. मंगलवार को बलिया से लेकर आजमगढ़ तक एटीएस ने कई लोगों सें पूछताछ की है. यूपी के बलिया में तीन अलग अलग ठिकानों पर लखनऊ से आई ATS की टीम ने रेड किया. पहली टीम टसुखपुरा थाना क्षेत्र के बोडिया गांव पहुंची, दूसरी टीम दोकटी थाना क्षेत्र तो तीसरी टीम दुबहड़ थाना क्षेत्र में तलाशी के लिए पहुंची. बताया गया कि लखनऊ से ATS के 6 सदस्यों की टीम इस समय बलिया में है. दूसरी ओर इस मामले में अब्दुल रहमान को एसटीएफ की 10 दिनों की रिमांड में भेजा गया है.

बलिया के बोडिया गांव निवासी राहुल का मोबाइल जब्त

बलिया ATS की टीम पाकिस्तानी महिला एजेंट से कनेक्शन की जांच कर रही है. एटीएस ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के बोडिया गांव निवासी राहुल सिंह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के बोडिया गांव में राहुल सिंह के घर पहुंच कर ATS की टीम ने पूछताछ की और उनका मोबाइल फोन जांच के लिए अपने साथ ले गई. 

पाकिस्तानी महिला एजेंट इसीका कपूर का कनेक्शन

राहुल सिंह ने बताया कि ATS की 6 सदस्यीय टीम देर रात मेरे घर पहुंची, और मुझसे पाकिस्तानी महिला एजेंट इसीका कपूर से संबंधों के बारे में पूछताछ की. बलिया के बोडिया गांव का रहने वाला राहुल सिंह 10वीं पास है. वो मुम्बई में पालन जी प्राइवेट शिपिंग कंपनी में काम करता है. उसका किसी पाकिस्तानी एजेंट इसीका कपूर से संबंध की बात सामने आई है. 

इनपुट के आधार पर जांच जारीः एटीएस चीफ 

बलिया के अलावा आजमगढ़ में ही एटीएस की टीम की छापेमारी की बात सामने आई है. एटीएस चीफ नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि कुछ इनपुट मिले हैं. इसलिए जांच की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश में फरीदाबाद से अब्दुल रहमान नामक एक संदिग्ध  को गिरफ्तार किया गया है. 

दो हैंड ग्रेनेड के साथ फरीदाबाद से पकड़ा गया था अब्दुल रहमान

अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद ATS की टीम ने मंगलवार की छापेमारी यूपी के कई शहरों में जारी है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी अब्दुल रहमान से पूछताछ में कई संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी मिली है. गुजरात एटीएस और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था. उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए.

अब्दुल रहमान (19) उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का निवासी है. अब्दुल रहमान कई दिनों से फरीदाबाद के पाली गांव में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था. जब अधिकारियों ने उससे संपर्क किया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल रहमान ISI के आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस) मॉड्यूल से जुड़ा है. 

यह भी पढ़ें -  राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाला गिरफ्तार, ISI से है कनेक्शन, जानिए इसकी पूरी कुंडली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: