
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. वहां की एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार सुबह धमाका हो गया. इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने और कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हमारे संवाददाता के मुताबिक घटना की सूचना पाकर डीएसपी मौके पर पहुंचे. वो राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक दीपावली के लिए गांव के अंदर घर में बनाए जा रहे थे पटाखे. इस विस्फोट के बाद गांव में दहशत फैल गई है.
ये भी पढ़ें: चीखती-चिल्लाती महिलाओं ने फाड़ दी 2 दरोगा की वर्दी ...हापुड़ में दबिश देने पहुंची पुलिस पर अटैक का वीडियो सामने आया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं