
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. वहां के एक घर में पटाखा बनाते समय सोमवार सुबह धमाका हो गया. इस धमाके में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिले में पटाखा बनाते समय विस्फोट होने की यह इस महीने की दूसरी घटना है.
हादसे में पिता-पुत्री की मौत
हमारे संवाददाता के मुताबिक इस हादसे में मारे गए दोनों लोग पिता-पुत्री हैं. वहीं घायलों में एक मृतक का बेटा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह धमाका इतना तेज था कि जिस घर में पटाखा बनाया जा रहा था, उसकी छत उड़ गई.
घटना की सूचना पाकर डीएसपी मौके पर पहुंचे. वो राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक दीपावली के लिए गांव के अंदर घर में बनाए जा रहे थे पटाखे. इस विस्फोट के बाद गांव में दहशत फैल गई है.
थाना धाता के कस्बा धाता अंतर्गत गत रात्रि घर में हुए विस्फोट की घटना में हुई महिला की मृत्यु व कृत कार्यवाही के संबंध में #CO खागा द्वारा दी गई बाईट ।#UPPolice pic.twitter.com/GffRQmrTga
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) September 14, 2025
इससे पहले अभी दो हफ्ते पहले 14 सितंबर को फतेहपुर के धाता गांव के एक घर में हुए धमाके में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. वहां भी पटाखे से धमाका होने की बात कही गई थी. हालांकि पुलिस ने घटना का कारण शार्टसर्किट बताया था.
ये भी पढ़ें: चीखती-चिल्लाती महिलाओं ने फाड़ दी 2 दरोगा की वर्दी ...हापुड़ में दबिश देने पहुंची पुलिस पर अटैक का वीडियो सामने आया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं