विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2018

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद योगी के मंत्री राजभर बोले- क्या इससे ट्रेनें समय पर आने लगेंगी

गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर ने इससे पहले भी अपनी ही सरकार को कई बार कठघरे में खड़ा कर चुके है. उन्होंने एक बार कह दिया था कि ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं. 

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद योगी के मंत्री राजभर बोले- क्या इससे ट्रेनें समय पर आने लगेंगी
ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किये जाने के कुछ ही घंटे बाद योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि क्या नाम बदलने से ट्रेनें समय पर आने लगेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय रेल के कुप्रंबधन को ठीक करना चाहिये. गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर ने इससे पहले भी अपनी ही सरकार को कई बार कठघरे में खड़ा कर चुके है. उन्होंने एक बार कह दिया था कि ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं. 

सीएम योगी के मंत्री की मांग: पिछड़े वर्ग के लिए 54 फीसद आरक्षण का प्रस्ताव पेश करे केन्द्र सरकार

गौरतलब है कि यह स्टेशन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और पुराना रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन का नाम बदलने की राय सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही की थी. पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. 

यूपी के मंत्री ओपी राजभर का विवादित बयान

स्टेशन का नाम दीन दयाल जंक्शन रखा गया है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com