विज्ञापन

मानवता शर्मसार! परिवार ताजमहल देखने चला... और 80 वर्षीय बुजुर्ग को हाथ-पैर बांधकर कार में छोड़ा

पुलिस ने बताया कि परिवार शायद घूमने जाते समय हरिओम टंडाले को वहीं छोड़ गया था. कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस बुलाई गई. लेकिन कार से निकाले जाने के बाद, बुज़ुर्ग की हालत में सुधार हुआ.

मानवता शर्मसार! परिवार ताजमहल देखने चला... और 80 वर्षीय बुजुर्ग को हाथ-पैर बांधकर कार में छोड़ा
  • आगरा में एक परिवार ने 80 वर्षीय लकवाग्रस्त बुजुर्ग को कार में हाथ-पैर बांधकर ताजमहल देखने चला गया.
  • बुजुर्ग को कार की पीछे वाली सीट पर बांधा गया था और खिड़कियां बंद कर दी गई थीं, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई.
  • आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की खराब हालत देखी और कार की खिड़की तोड़कर उन्हें बाहर निकाला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार अपने 80 वर्षीय लकवाग्रस्त बुजुर्ग को कार में हाथ-पैर बांधकर ताजमहल देखने चला गया. बुजुर्ग को कार की पीछे वाली सीट पर बैठाकर उनके हाथ-पैर बांध दिए गए थे और खिड़कियां बंद कर दी गई थीं. जब परिवार ताजमहल घूमने में व्यस्त था, तब आसपास मौजूद लोगों की नजर कार में बंद बुजुर्ग पर पड़ी, जिनकी हालत गंभीर हो रही थी.

हरिओम तंडाले नाम के इस बुज़ुर्ग को ताजी हवा के लिए हांफना पड़ रहा था और उन्हें उल्टी आ रही थी और परिवार को उनकी हालत के बारे में पता ही नहीं था. कार धूप में खड़ी थी और आसपास कोई अटेंडेंट मौजूद नहीं था. 80 वर्षीय बुज़ुर्ग को तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी और लोग मदद के लिए आगे आए.

बुजुर्ग को बाहर निकालने के लिए तोड़नी पड़ी खिड़की
गेट खोलने के लिए उन्हें खिड़की तोड़नी पड़ी. यह दिल दहला देने वाला था. वह आदमी कपड़े से सीट से बंधा हुआ था और सीट पीछे की ओर झुकी हुई थी. टंडाले को चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी और वे प्यास से बेहाल थे. लोगों ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें खोला.

लोगों को उन्हें कार से बाहर निकालकर बचाना पड़ा. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मुंबई निवासी सिद्धेश्वर तंदले अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे. उनके बुजुर्ग पिता हरिओम तंदले को कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया.

पुलिस ने बताया कि परिवार शायद घूमने जाते समय हरिओम टंडाले को वहीं छोड़ गया था. कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस बुलाई गई. लेकिन कार से निकाले जाने के बाद, बुज़ुर्ग की हालत में सुधार हुआ.

डीसीपी ने कहा कि फिलहाल, सिद्धेश्वर टंडाले अपने बुज़ुर्ग पिता के साथ चले गए हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com