गर्मियों में नई जगह की तलाश में मधुमक्खियां सुरक्षा को लेकर आक्रमक हो जाती हैं
लखीमपुर:
उत्तर प्रदेश के फूलबेहड़ खीरी क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. खेत जा रहे बुजुर्ग पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
फूलबेहड़ मीलपुरवा बांध पर रहे बुजुर्ग छबिलाल (70) पिपरा गूम की तरफ खेतों में जड़ी-बूटी लेने गए थे. इस दौरान मक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया. बचाव के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया.
शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे और धुंआ किया. धुंआ लगने के बाद मधुक्खियों ने उनको छोड़ा, पर छबिलाल की हालत बिगड़ गई. परिजन उन्हें प्राइवेट डाक्टर के यहां उपचार को लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के.के. मिश्रा ने बताया कि गर्मियों में मधुमक्खियां छत्ता बनाने के लिए नई जगह की तलाश में रहती हैं. इस दौरान खतरा महसूस होने पर वे इंसान पर हमला कर देती हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फूलबेहड़ मीलपुरवा बांध पर रहे बुजुर्ग छबिलाल (70) पिपरा गूम की तरफ खेतों में जड़ी-बूटी लेने गए थे. इस दौरान मक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया. बचाव के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया.
शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे और धुंआ किया. धुंआ लगने के बाद मधुक्खियों ने उनको छोड़ा, पर छबिलाल की हालत बिगड़ गई. परिजन उन्हें प्राइवेट डाक्टर के यहां उपचार को लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के.के. मिश्रा ने बताया कि गर्मियों में मधुमक्खियां छत्ता बनाने के लिए नई जगह की तलाश में रहती हैं. इस दौरान खतरा महसूस होने पर वे इंसान पर हमला कर देती हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं