विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

नोएडा : राशि दोगुनी करने का लालच देकर 800 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी, एक गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई जनपदों में लोगों से ठगी की है.

नोएडा : राशि दोगुनी करने का लालच देकर 800 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी, एक गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
नोएडा:

Uttar Pradesh : धन दोगुना करने का लालच देकर फर्जी कंपनी के सहारे 800 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले एक आरोपी को उत्‍तर प्रदेश के नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई जनपदों में लोगों से ठगी की है. थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार रात को प्रवीण को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि उसके गिरोह के पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि आरोपियों ने निफ्टी ग्लोबल नाम से एक कंपनी खोली और 18 माह में जमा राशि को दोगुना करने का लालच देकर करीब 800 लोगों से करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवा लिया. उन्होंने बताया कि बाद में ये लोग अपनी कंपनी बंद करके भाग गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
प्रयागराज जंक्‍शन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर लगी आग, स्‍टेशन पर मची अफरातफरी
नोएडा : राशि दोगुनी करने का लालच देकर 800 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी, एक गिरफ्तार
लोकसभा में SP सांसद इकरा हसन ने वैष्णो देवी पर ऐसा क्या मांगा कि खूब हो रही चर्चा!
Next Article
लोकसभा में SP सांसद इकरा हसन ने वैष्णो देवी पर ऐसा क्या मांगा कि खूब हो रही चर्चा!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com