
Uttar Pradesh : धन दोगुना करने का लालच देकर फर्जी कंपनी के सहारे 800 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा की थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई जनपदों में लोगों से ठगी की है. थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार रात को प्रवीण को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि उसके गिरोह के पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि आरोपियों ने निफ्टी ग्लोबल नाम से एक कंपनी खोली और 18 माह में जमा राशि को दोगुना करने का लालच देकर करीब 800 लोगों से करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवा लिया. उन्होंने बताया कि बाद में ये लोग अपनी कंपनी बंद करके भाग गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं