दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ के महामैनेजमेंट और ग्लोबल ब्रैंडिंग विषय पर एनडीटीवी ने 'महाकुंभ संवाद' आयोजित किया. इस कार्यक्रम में शामिल उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि किस तरह प्रशासन यहां करोड़ों लोगों को सुरक्षा और सहायता दे रहा है. उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए एक मौका है कि हम लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दें और दिन-रात हम इसको लेकर काम कर रहे हैं.
महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कैसे गिनी जाती है, इसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि ICCC के जरिए, कैमरे के जरिए हेडकाउंट होता है, उसे हम क्रॉस वेरिफाई भी कराते हैं. साथ ही हमारे पास ऐसे कैमरे भी हैं जो हीट एनालिसिस भी करते हैं, कि किस जगह पर कितने लोग हैं और हीट कितना हो रहा है. अगर ऐसे में हमें वहां ज्यादा लोग दिखते हैं तो हम उन्हें होल्डिंग एरिया में रोक लेते हैं. साथ ही हमारे पास नाइट विजन कैमरा और ड्रोन भी हैं, जिसमें एनआई की सुविधा है. इसी के जरिए हम लोगों की गिनती करते हैं.
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के लिए गौरव की बात
डीजीपी ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है कि हम लोगों को अपने सर्विस पीरियड में महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर ये बड़ा अवसर मिला. महाकुंभ की तारीख पहले से तय रहती है और शासन के स्तर पर लगभग डेढ़ साल से ये तैयारी चल रही थी. इसके लिए सभी विभागों ने अपनी क्षमता का भी एनालिसिस किया था. हमें पता था कि इस बार पिछले आयोजन के मुकाबले भीड़ ज्यादा होगी. इसीलिए हम इसके लिए तैयार थे.
शासन और प्रशासन महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर सजग - डीजीपी
प्रशांत कुमार ने कहा कि शासन और प्रशासन के शीर्ष स्तर पर भी हम सभी व्यवस्थाओं को लेकर बेहद सजग हैं. मीडिया बंधु हों या कोई भी एजेंसी या लोग अगर किसी भी व्यवस्था को लेकर अपना मत व्यक्त करते हैं तो हम उस भी गंभीरता से काम करते हैं.
डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना थी कि इस कुंभ को दिव्य और भव्य के साथ-साथ डिजिटल भी बनाया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी विभाग इस पर बखूबी काम कर रहा है. इस बार हमने कई नए प्रयोग किए हैं.
ये भी पढ़ें : संभल का सच जानना है तो 'आइन-ए-अकबरी' पढ़ लीजिए... 'महाकुम्भ संवाद' में CM योगी ने ऐसा क्यों कहा
ये भी पढ़ें : बिना सच जाने लोग मंदिर को लेकर कोर्ट जा रहे : RSS चीफ भागवत के बयान पर बोले योगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं