विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2020

मेरठ: STF की रेड में NCERT की 35 करोड़ रुपये की किताबें बरामद, डाउनलोड करके करते थे छपाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में STF और पुलिस टीम को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां अवैध तरीके से NCERT की किताबों की छपाई की जा रही थी.

मेरठ: STF की रेड में NCERT की 35 करोड़ रुपये की किताबें बरामद, डाउनलोड करके करते थे छपाई
पुलिस ने मौके से 10 लाख किताबें बरामद की हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Merrut) जिले में STF और पुलिस टीम को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां अवैध तरीके से NCERT की किताबों की छपाई की जा रही थी. पुलिस ने मौके से 10 लाख किताबें बरामद की हैं. जिनकी कीमत करीब 35 करोड़ आंकी जा रही है. पुलिस और एसटीएफ की साझा कार्रवाई में पुलिस ने 6 प्रिंटिंग प्रेस भी बरामद की हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि मेरठ से इन किताबों की सप्लाई कई दूसरे राज्यों जैसे उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हो रही थी.

गाजियाबाद : सरकारी जमीन पर कब्जा किए बैठे भू-माफिया के खिलाफ चलेगा अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के मुताबिक सुशांत सिटी के रहने वाले सचिन गुप्ता का परतापुर थाना क्षेत्र में गगोल रोड पर किताबों का गोदाम है जहां अवैध तरीके से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों की छपाई कर आसपास के राज्यों में इनकी आपूर्ति की जाती थी. आज एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा. 

दिल्ली : अवैध निर्माण देख रहे थे पुलिस कर्मी, तीसरी मंजिल की छत गिरने से एक की मौत, एक घायल

साहनी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही गोदाम को सील कर मौके से लगभग 35 करोड़ रुपये की एनसीईआरटी की किताबें बरामद की गई हैं. किताबें छापने वाली प्रिंटिंग मशीनों को भी सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इन किताबों की आपूर्ति की जा रही थी. 

इनपुट एजेंसी से भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
मेरठ: STF की रेड में NCERT की 35 करोड़ रुपये की किताबें बरामद, डाउनलोड करके करते थे छपाई
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com