विज्ञापन

Muskan Sahil Saurabh News: दिल पर चाकू के 3 निशान! मुस्कान-साहिल ने सौरभ को किस बेदिली से मारा, रिपोर्ट बता रही हर एक बात

सौरभ की मां रेनू ने बताया कि कैसे मुस्कान ने सौरभ को परिवार से दूर कर दिया था. उन्होंने बताया कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई. मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ एक-डेढ़ साल रही. वह छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती थी. 

सौरभ को मारने पहले बेहोशी किया गया था और फिर उसके शरीर के टुकड़े किए गए.

मेरठ:

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नई बातें निकलकर आ रही हैं. अब सौरभ राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों की एक रिपोर्ट सामने आई है. पुलिस को सौंपी गई इस रिपोर्ट में इसमें कई चौंकाने वाली चीजें हैं. रिपोर्ट बता रही है कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर कितनी बेरहमी से सौरभ की हत्या की थी. मुस्कान का बर्थडे मिस न हो जाए, इसके लिए सौरभ एक दिन पहले ही लंदन से घर आ गया था. बीवी के लिए उसने जमाने को दुश्मन बना लिया था. लेकिन किस्मत देखिए, उसी पत्नी ने उसके दिल पर वार किए. रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के शरीर पर कई जख्म मिले हैं. इसमें से तीन जख्म उसके दिल के पास बताए जा रहे हैं. साहिल ने कटर से उसकी गर्दन और  हथेलियां काट दी थीं और उन्हें अपने घर ले गया था. बाद में लाश को नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया गया था.  

दो डॉक्टरों ने किया पोस्टमॉर्टम

  • मेरठ के सीएमओ अशोक कटारिया की देखरेख में हुआ पोस्टमॉर्टम.
  • पोस्टमॉर्टम करने में एक घंटे से अधिक का समय लगा.
  • दो डॉक्टरों ने सौरभ का पोस्टमॉर्टम किया था.
  • सौरभ के शरीर के कई हिस्सों का परीक्षण किया गया और विसरा रिपोर्ट को सुरक्षित किया गया, जो आगे की जांच में सहायक होगी.
Latest and Breaking News on NDTV

मेरठ के सीएमओ अशोक कटारिया ने मीडियाकर्मियों से कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को ऐसे ही सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. हम काफी सुरक्षित तरीका अपनाते हैं. हमने बंद लिफाफे में उचित जगह पर रिपोर्ट भेज दी है. मामले की जांच चल रही है. शव के हाथ अलग थे, गर्दन अलग थी और धड़ अलग था. काफी निर्ममता से उसकी हत्या की गई है."

साल 2016 में की थी सौरभ से शादी

Latest and Breaking News on NDTV

सौरभ की मां रेनू ने बताया कि कैसे मुस्कान ने सौरभ को परिवार से दूर कर दिया था. उन्होंने बताया कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई. मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ एक-डेढ़ साल रही. वह छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती थी. रेनू ने बताया कि मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी. उन्होंने बताया कि मुस्कान 2018-19 में घर छोड़ दिया. उसने जाते समय कहा था, "मैं तुम्हारे लड़के का मुंह नहीं देखने दूंगी." रेनू ने बताया कि सौरभ घर पर आता-जाता रहता था.

ये भी पढ़ें-सौरभ हत्याकांड: डॉक्टर का पर्चा बदलकर खरीदा था बेहोशी का इंजेक्शन, कातिल बीबी को लेकर खौफनाक खुलासा

Latest and Breaking News on NDTV

आखिर क्या हुआ था सौरभ के साथ

  1. सौरभ राजपूत हत्याकांड मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुआ था.
  2. सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी.
  3. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिमाचल से गिरफ्तार कर मेरठ जेल भेज दिया है.
  4. आरोप है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या करके उसके शव के टुकड़े किए, फिर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से चुनाई कर दी.
  5. सौरभ को मारने के बाद दोनों आरोपी घूमने निकल गए. जब मामले का खुलासा हुआ, तो दोनों को गिरफ्तार किया गया.
  6. पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ. शव को पहले थाने ले जाया गया, बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है.
  7. सौरभ को मारने पहले उसे बेहोशी किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com