विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

मुलायम सिंह ने फोन पर रोकर गठबंधन में शामिल होने की गुहार लगाई : जयंत चौधरी

मुलायम सिंह ने फोन पर रोकर गठबंधन में शामिल होने की गुहार लगाई : जयंत चौधरी
कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद अखिलेश सिंह ने लोकदल को गठबंधन से बाहर कर दिया था
मथुरा: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने की टीस को उजागर करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव एवं मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि वे पहले गठबंधन में शामिल होना चाहते थे क्योंकि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने फोन पर इसके लिए रोते हुए गुहार लगाई थी.

मथुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जयंत ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा,‘सपा-कांग्रेस गठबंधन ने हम पर लाठी मारी है लेकिन रालोद कमजोर नहीं हुआ है. बल्कि हम ज्यादा मजबूत हुए हैं और लाठी तोड़ देंगे.’

चौधरी ने कहा, ‘अगर आपका दोस्त रोकर मदद मांगे तो क्या आप इंकार कर देंगे? चौधरी साहब (अजित सिंह) ने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने दो मिनट में निर्णय किया, क्योंकि मुलायम सिंह यादव फोन पर रो रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे.’

 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 600 मीटर मेट्रो चलाना और उसका पूरा प्रचार करना विकास नहीं कहलाता है. उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लोगों से लड़ना अखिलेश की आदत हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SP Supremo Mulayam Singh Yadav, Alliance For Uttar Pradesh, Rashtriya Lok Dal (RLD), SP-Congress Alliance, Mathura, Jayant Chaudhary, मुलायम सिंह, जयंत चौधरी, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव, राष्ट्रीय लोकदल, चुनावी रैली, मथुरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com