विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

सपा ने जारी की 23 प्रत्याशियों की सूची : आजम के बेटे, मुख्तार अंसारी के भाई को टिकट

सपा ने जारी की 23 प्रत्याशियों की सूची : आजम के बेटे, मुख्तार अंसारी के भाई को टिकट
शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और आजम खान (फाइल फोटो)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 23 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस सूची में एक ओर सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे का नाम प्रत्याशी के रूप में है तो दूसरी ओर माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई का नाम भी है.

प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सूची का ऐलान करते हुए संवाददाताओं को बताया कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से सलाह मशविरे के बाद 23 प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है.

सपा ने स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को प्रत्याशी बनाया है. सात सीटों के प्रत्याशी बदल दिए गए हैं, जिनमें कानपुर कैंट से हाजी परवेज के स्थान पर सांसद रह चुके अतीक अहमद को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

मोहम्मदाबाद सीट से मुख्तार के भाई सिबगततुल्ला अंसारी को टिकट दिया गया है तो बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के वांछित अतीक अहमद को भी कानपुर कैंट से टिकट मिला है.

उल्लेखनीय है कि मुख्तार और अफजाल अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का हाल ही में सपा में दोबारा विलय हुआ है. इस पार्टी का सपा में पहले भी विलय किया गया था, लेकिन उस वक्त मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरोध के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. सपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के नजदीकी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसनुद्दीन सिद्दीकी को बांदा से उम्मीदवार बनाया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश चुनाव, यूपी चुनाव 2017, समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश, आजम खान, मुख्तार अंसारी, शिवपाल यादव, अखिलेश यादव, UP Polls 2017, Samajwadi Party, Azam Khan, Mukhtar Ansari, Shivpal Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com