मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी को 8 महीने पहले ही बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था.
- मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में पड़ा दिल का दौरा
- 8 महीने पहले ही बांद जेल में शिफ्ट हुए थे अंसारी
- डॉक्टरों ने बताया कि विधायक की हालत गंभीर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:
मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी को दिल का दौरा पड़ा है. बताया जा रहा है कि जब उनकी पत्नी उनसे जेल में मिलने पहुंचीं उसी समय उन्हें अटैक आ गया, यह देखकर पत्नी को भी अटैक आ गया. जेल में तैनात डॉक्टर आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले गए. मुख्तार अंसारी को लगभग 8 महीने पहले ही बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों ने कहा कि मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर है और उनका इलाज बांदा में संभव नहीं, इसलिए दोनों को यहां से रेफर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी : एक ऐसा 'बाहुबली' जिसने 2017 के चुनाव में पीएम मोदी के 'कटप्पा' को हरा दिया था
अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने कहा, 'सूचना मिली है कि विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से चिकित्सा के लिए लखनऊ या किसी अन्य शहर में रेफर किया गया है. उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है. हम उनको हर स्तर की सुरक्षा मुहैया कराएंगे.'
VIDEO : मुख्तार अंसारी को पड़ा दिल का दौरा
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. लखनऊ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल भेजा गया था. बांदा जिला जेल भेजे जाने के कारण भी मुख्तार चर्चा में रहे थे. लखनऊ जेल से बांदा जेल शिफ्ट किए जाने पर मुख्तार अंसारी ने कथित साजिश की ओर इशारा किया था. मुख्तार अंसारी ने कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री उन्हें जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. मुख्तार अंसारी ने ललितपुर जाने में अपनी जान को खतरा बताया था.
(इनपुट : एजेंसी)
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी : एक ऐसा 'बाहुबली' जिसने 2017 के चुनाव में पीएम मोदी के 'कटप्पा' को हरा दिया था
अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने कहा, 'सूचना मिली है कि विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से चिकित्सा के लिए लखनऊ या किसी अन्य शहर में रेफर किया गया है. उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी हमारी है. हम उनको हर स्तर की सुरक्षा मुहैया कराएंगे.'
VIDEO : मुख्तार अंसारी को पड़ा दिल का दौरा
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी ने जेल में रहते हुए ही विधानसभा चुनाव लड़ा था. लखनऊ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा जेल भेजा गया था. बांदा जिला जेल भेजे जाने के कारण भी मुख्तार चर्चा में रहे थे. लखनऊ जेल से बांदा जेल शिफ्ट किए जाने पर मुख्तार अंसारी ने कथित साजिश की ओर इशारा किया था. मुख्तार अंसारी ने कहा था कि एक केंद्रीय मंत्री उन्हें जान से मारने की साजिश कर रहे हैं. मुख्तार अंसारी ने ललितपुर जाने में अपनी जान को खतरा बताया था.
(इनपुट : एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं