दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ के महामैनेजमेंट और ग्लोबल ब्रैंडिंग पर आज एनडीटीवी का 'महाकुम्भ संवाद' हो रहा है. एनडीटीवी के इस संवाद में महाकुम्भ के महामैनेजमेंट से लेकर इस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भव्य आयोजन की अद्भुत यात्रा के हर पहलू पर चर्चा हो रही है. महाकुम्भ संवाद में शामिल हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पहले भी यही मानता था और आज भी मानता हूं कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. पंथ, संप्रदाय, जाति अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म एक है. वह सनातन धर्म है. कुंभ सनातन धर्म का एक पर्व है.
सीएम योगी ने कहा कि हम प्रभु राम के भक्त हैं. सज्जनों को संरक्षण देना और दुर्जनों का संहार करना, यूपी पुलिस इसी पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के लिए यूपी में कोई स्कोप नहीं बचा है, हताशा-निराशा वो कुंभ में डुबकी लगा रहे हैं.
हाईलाइट्स :
अखिलेश यादव के कुंभ में डुबकी लगाने सीएम योगी ने कही ये बात
Video : अखिलेश यादव के कुंभ में डुबकी लगाने पर बोले CM Yogi- पुण्य कमाएंगे
दुनिया को हैरान करने वाला महाकुंभ का महाआयोजन- CM योगी
- प्रयागराज में मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया
- ट्रैफिक, पार्किंग, श्रद्धालुओं को ज्यादा दूरी तय न करना पड़ा, इसका ध्यान रखा गया
- प्रयागराज सिटी का एक व्यवस्थित विकास की कार्ययोजना को आगे बढ़ाया गया
- रेलवे और एयर कनेक्टिविटी का विकास किया गया
- हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद पुष्पक विमान से प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज का दर्शन करने उतरे थे, इन हजारों सालों में एक सिविल टर्मिनल यह देश प्रयागराज को नहीं दे सका. 2019 में पहली बार सिविल टर्मिनल प्रयागराज में बना
- प्रयागराज की करीब 150 से अधिक सड़के ऐसी थीं, जिनको सिंगल लेने से डबल और डबल लेन से फोर लेन में बदला गया
- अंदरपास का कायाकल्प किया गया.
- पहले शौचालय को बालू में धंसा दिया जाता था. पूरे मेले में दुर्गंध रहती थी. लेकिन इसे बदला गया.
मौनी अमावस्या की तैयारियां जोरो पर, कुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान - सीएम योगी
अखिलेश के कुंभ में डुबकी लगाने पर बोले योगी - पुण्य कमाएंगे
सीएम योगी ने कहा कि 2013 में कुंभ पर सरकार की आस्था नहीं थी. वो 11 बजे सोकर उठते थे और 5 बजे महफ़िल में बैठ जाते थे, कुंभ की व्यवस्था कैसे करते.
दुनिया को भी हैरान कर रहा महाकुंभ का महाआयोजन - CM योगी
जिसकी समझ न हो उसके लिए मैं दोषी नहीं हूं. मैं पहले भी यही मानता था और आज भी मानता हूं कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. पंथ, संप्रदाय, जाति अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म एक है. वह सनातन धर्म है. कुंभ सनातन धर्म का एक पर्व है.
NDTV महाकुम्भ संवाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया की खास बातचीत
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
पूरा इंटरव्यू: https://t.co/T6ttfwvPkg
Thread में पढ़िए बातचीत की बड़ी बातें..#CMYogiOnNDTVSamvaad । #Mahakumbh2025 pic.twitter.com/SEmUXDQwc2
बुराई करने वाले धृतराष्ट्र की नजर से ना देखें - मुख्यमंत्री योगी
जहां आस्था वहां सर्वांगिण विकास की आधारशिला - मुख्यमंत्री योगी
45 दिनों का यह महाकुंभ का आयोजन दुनिया के लिए अकल्पनीय और आने वाली पीढ़ियों के लिए अविश्वनीय है. अभी तक 12 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं.
कुंभ सनातम धर्म का महापर्व, प्रयागराज में हर क्षेत्र में विकास किया - CM योगी आदित्यनाथ
महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए सीएम योगी ने की NDTV टीम की तारीफ
महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए सीएम योगी ने की NDTV टीम की तारीफ#NDTVMahakumbhSamvaad | #CMYogiOnNDTVSamvaad | #Mahakumbh2025 | #CMYogi | @myogiadityanath | @sanjaypugalia pic.twitter.com/9vIldizdB4
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
उपासना और पंथ अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सनातन धर्म एक है - CM योगी
NDTV महाकुम्भ संवाद के मंच पर पहुंचे देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.#CMYogiOnNDTVSamvaad । #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/lj1aob4Pow
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए एनडीटीवी का धन्यवाद - CM योगी आदित्यनाथ
CM योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुम्भ पर सबसे बड़ी चर्चा
क्या कुंभ में आस्तिक, नास्तिक, ट्रैवलर सभी तरह के लोगों के लिए कुछ होता है? जानिए डॉ. आनंद वर्धन से
महाकुम्भ: स्वयं से साक्षात्कार
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
क्या कुंभ में आस्तिक, नास्तिक, ट्रैवलर सभी तरह के लोगों के लिए कुछ होता है ? जानिए डॉ. आनंद वर्धन से #NDTVMahakumbhSamvaad | @DeoSikta | pic.twitter.com/j9Y2k5PJQj
'इस कुंभ का एक संदेश जाना चाहिए कि हम अस्पृश्यता को ईमानदारी से समाप्त करें' प्रो.राकेश सिन्हा, पूर्व सांसद राज्यसभा
महाकुम्भ: स्वयं से साक्षात्कार
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
'इस कुंभ का एक संदेश जाना चाहिए कि हम अस्पृश्यता को ईमानदारी से समाप्त करें' प्रो.राकेश सिन्हा, पूर्व सांसद राज्यसभा
#NDTVMahakumbhSamvaad | @DeoSikta | @RakeshSinha01 pic.twitter.com/q6zbIYoOaY
जब कुंभ में हुआ आजादी की लड़ाई का शंखनाद, डॉ. आनंद वर्धन ने बताया आजादी से पहले का कुंभ
महाकुम्भ: स्वयं से साक्षात्कार
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
जब कुंभ में हुआ आजादी की लड़ाई का शंखनाद, डॉ. आनंद वर्धन ने बताया आजादी से पहले का कुंभ #NDTVMahakumbhSamvaad | @DeoSikta pic.twitter.com/lYyVvBLQvs
'महाकुम्भ: स्वयं से साक्षात्कार '
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
'यह महाकुम्भ भारत के लिए नए युग की शुरुआत है..' प्रो.राकेश सिन्हा, पूर्व सांसद राज्यसभा #NDTVMahakumbhSamvaad | @DeoSikta | @RakeshSinha01 pic.twitter.com/bnd8LKh1LF
कुंभ में आजादी की लड़ाई का भी हुआ था शंखनाद - नई दिल्ली के अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डीन डॉ. आनंद वर्धन
सांस्कृतिक मर्यादा में पूरी दुनिया को समेटने की क्षमता रखता है महाकुम्भ - राकेश सिन्हा
महाकुम्भ भारत की सभ्यताई एकता का खूबसूरत उदाहरण - राकेश सिन्हा
बिना कुंभ गए कैसे पाएं बराबर पुण्य, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने समझाया
बिना कुंभ गए कैसे पाएं बराबर पुण्य, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने समझाया#NDTVMahakumbhSamvaad | @Gurudev | @DeoSikta pic.twitter.com/yTlRyDOi6A
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
महाकुम्भ में आत्म शांति और आंतरिक खोज के अवसर कैसे ढूंढे? जानिए गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से
महाकुम्भ में आत्म शांति और आंतरिक खोज के अवसर कैसे ढूंढे ? जानिए गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से #NDTVMahakumbhSamvaad | @Gurudev | @DeoSikta pic.twitter.com/7w2RWPjz0r
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
महाकुंभ का अनुभव कैसे आधुनिक जीवनशैली के तनावों से दूर रख सकता है,जानिए श्री श्री रविशंकर ने क्या बताया
'महाकुम्भ का अमृत'
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
'संगम का स्नान निश्चित दिनों पर करने से हमारे पूर्वज तक उस स्नान का फल पहुंचता है'- गुरुदेव श्री श्री रविशंकर #NDTVMahakumbhSamvaad | @Gurudev | @DeoSikta pic.twitter.com/RBgsQ032VR
हमारे भीतर भी एक संगम : महाकुम्भ संवाद में बोले श्री श्री रविशंकर
निश्चित दिनों में संगम स्नान करने से हमारे पूर्वजों तक को मिलता है इसका फल - महाकुम्भ संवाद में श्री श्री रविशंकर
🔴WATCH LIVE : महाकुम्भ पर सबसे बड़ा संवाद, देखिए महाकुम्भ का अमृत #NDTVMahakumbhSamvaad https://t.co/KpgeVqm3Qr
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2025
महाकुम्भ संवाद का कार्यक्रम
सेशन 5 (शाम 6 बजे से 6.30 तक)
महाकुम्भ का महामैनेजमेंट
पंकज झा प्रशांत कुमार (डीजीपी, यूपी पुलिस), अमृत अभिजात (प्रमुख सचिव, नगर विकास, उप्र शासन) और मुकेश मेश्राम (प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति, उप्र सरकार) से करेंगे खास बातचीत.
NDTV पर CM योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुम्भ संवाद
सेशन 4 (5.05 से शाम 6 बजे तक)
महाकुंभ: सदी का संगम
NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया सीएम योगी से करेंगे संवाद
महाकुम्भ संवाद की डीटेल्स
सेशन 3 (शाम 4.15 से 4.45 तक)
महाकुंभ: स्वयं से साक्षात्कार
सिक्ता देव से प्रोफेसर राकेश सिन्हा (पूर्व सांसद, राज्यसभा) , डॉ. आनंद वर्धन (डीन, अम्बेडकर विश्वविद्यालय) और प्रोफेसर आलोक कुमार राय (कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय)
जानिए महाकुम्भ संवाद की डीटेल्स
सेशन-1 (दोपहर 3.35 शाम 4 PM)
महाकुंभ का अमृत
हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा द्वारा दास्तानगोई प्रस्तुति
सेशन 2: (शाम 4 से 4.15 तक)
श्री श्री के साथ बातचीत
महाकुम्भ संवाद में कई गणमान्य ले रहे हैं हिस्सा
महाकुम्भ संवाद का पूर्व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा, नई दिल्ली के अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डीन डॉ. आनंद वर्धन, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक कुमार राय भी हिस्सा बनेंगे. महाकुम्भ की भव्यता, दिव्यता और अनूठे प्रबंधन की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. 45 दिन आखिर 45 करोड़ लोगों का यह महामिलन कैसे संभव हो पा रहा है, इस आयोजन के शिल्पकारों से एनडीटीवी की इस संवाद श्रृंखला में यह भी जाना जाएगा.