विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2018

मुस्लिम से शादी की करने की मिली सजा? पासपोर्ट ऑफिस ने Passport रिन्यूअल से किया इनकार

लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस के एक कर्मचारी ने युवा जोड़े का पासपोर्ट बनाने से ये कहकर इनकार कर दिया कि उनका धर्म अलग-अलग है. अनस सिद्दीकी और तान्वी सेठ को कर्मचारी ने कहा कि मुस्लिम से शादी होने के बाद उनका नाम बदलना ज़रूरी है.

मुस्लिम से शादी की करने की मिली सजा? पासपोर्ट ऑफिस ने Passport रिन्यूअल से किया इनकार
अनस सिद्दीकी और तान्वी सेठ
  • एक कर्मचारी ने युवा जोड़े का पासपोर्ट बनाने से ये कहकर इनकार कर दिया
  • तान्वी को कर्मचारी ने कहा कि मुस्लिम से शादी होने के बाद नाम बदलना जरूरी
  • रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने कर्मचारी की ग़लती मानी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस के एक कर्मचारी ने युवा जोड़े का पासपोर्ट बनाने से ये कहकर इनकार कर दिया कि उनका धर्म अलग-अलग है. अनस सिद्दीकी और तान्वी सेठ को कर्मचारी ने कहा कि मुस्लिम से शादी होने के बाद उनका नाम बदलना ज़रूरी है. इसके बिना पासपोर्ट नहीं बन सकता है. वहीं अनस से उसने कहा कि हिंदू लड़की से शादी करने पर उन्हें भी अपना धर्म बदलना चाहिए. हालांकि अब लखनऊ के रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने कर्मचारी की ग़लती मानी है और कहा है कि वो उन्हें फौरन पासपोर्ट जारी करेंगे. 

आम्रपाली दुबे ने बनाया 70 शादियों का रिकॉर्ड तो यूं डांस करके मनाया जश्न- देखें Video

विदेश मंत्रालय ने इस मामले में लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस से दंपति के कथित उत्‍पीड़न की रिपोर्ट मांगी है. विदेश मंत्रालय की तरफ से तान्वी सेठ को किए गए ट्वीट में कहा गया है कि असुविधा के लिए खेद है. हमने लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस से रिपोर्ट मांगी है और उचित कार्रवाई की जाएगी. 

VIDEO: दूल्हे ने बारात में किया 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस, देखकर आ जाएगा मजा

तनवी सेट ने मुस्लिम अनस सिद्दीकी से वर्ष 2007 में शादी की गई है और उनकी एक सात साल की बेटी है. पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए लखनऊ के ऑफिस में बुलाया गया. जब वह वहां पहुंचे तो उनका केस देखने वाले अधिकारी ने उनको शर्मिंदा किया और उनसे पूछा कि क्‍या वह पासपोर्ट के लिए अपना धर्म बदल सकते हैं. लखनऊ के रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कर्मचारी की गलती मानी और कहा कि वो उन्‍हें जल्‍द पासपोर्ट जारी करेंगे. 

VIDEO: मातम में बदला शादी का माहौल
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com