विज्ञापन

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव: UP की पॉलिटिक्स से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक ट्रेंड कर रहा है SPG कवर

दिल्ली की पसंद बनकर एसपी गोयल यूपी सीएम ऑफिस आए थे. फिर अपने हुनर से वह योगी के सबसे करीबी अधिकारी बन गए. यूपी के वह इकलौते सीनियर IAS हैं, जिन्होंने दिल्ली और लखनऊ का बैलेंस बना रखा है.

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव: UP की पॉलिटिक्स से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक ट्रेंड कर रहा है SPG कवर
UP के नए चीफ सेक्रेटरी एसपी गोयल.
  • एसपी गोयल यूपी के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं. पिछले आठ वर्षों से वह मुख्यमंत्री कार्यालय में काम कर रहे हैं.
  • एसपी गोयल अपनी लो प्रोफाइल शैली और विवादों से बचते हुए यूपी की ब्यूरोक्रेसी में संतुलन बनाए हुए हैं.
  • एसपी गोयल ने दिल्ली, लखनऊ दोनों जगहों पर संतुलन बनाए रखा है और मुख्यमंत्री योगी के करीबी अधिकारी बने हुए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

एसपी गोयल यूपी में ब्यूरोक्रेसी के नए बॉस हैं. मनोज सिंह को रिटायर होने के बाद उनको राज्य का नया चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. एसपी गोयल के चीफ सेक्रेटरी ( UP Chief Secretary SP Goyal) बनने के बाद यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव हो सकते हैं. उनके दाहिने हाथ को भी पता नहीं होता है कि बायां हाथ क्या कर रहा है, ये कहावत उनके बारे में बड़ी ही मशहूर है. वह लो प्रोफ़ाइल रह कर काम करते हैं. मीडिया से दूर रहते हैं और विवादों से बचते हैं. यूपी में ब्यूरोक्रेसी गुटों में बंटी है. लेकिन इनमें बैलेंस बना कर काम करने का हुनर एसपी गोयल में खूब हैं. इसीलिए तो पिछले आठ सालों से यूपी के सीएम ऑफिस में वह अंगद की तरह जमे रहे और चीफ सेक्रेटरी बन कर ही बाहर निकले.

ये भी पढ़ें- IAS टॉपर रहे गोयल यूपी के चीफ सेक्रेटरी बने, दिल्ली और लखनऊ में बैलेंस बनाने का रखते हैं हुनर

किस IAS को मिलेगा SPG वाला कवर?

एसपी गोयल का पूरा नाम शशि प्रकाश गोयल है. राजनीति से लेकर ब्यूरोक्रेसी में लोग उन्हें SPG कह कर बुलाते है. अब इस SPG कवर के लिए यूपी के IAS अफ़सरों में होड़ मची है. जिस अधिकारी को SPG वाला कवर मिल जाता है उसकी किस्मत चमक जाती है. जिस IAS पर उनकी मेहरबानी हुई वह रॉकेट बन जाता है. एसपी गोयल के मुख्य सचिव बनने के बाद कई बड़े विभागों से प्रमुख बदले जा सकते हैं. इससे पहले कई मौकों पर चीफ सेक्रेटरी और सीएम ऑफिस में टकराव हुआ. पर आगे अब ऐसा नहीं होगा. सीएम के अपर मुख्य सचिव रहते हुए उन्होंने अपनी पसंद के अफसरों को वहां रख लिया था.

एसपी गोयल कैसे बने CM योगी के करीबी?

यूपी में जो भी चीफ सेक्रेटरी रहे उनको लेकर एक चर्चा कॉमन रही. वे या तो दिल्ली की पसंद के हैं या फिर लखनऊ की. मनोज सिंह योगी के करीबी रहे तो उससे पहले डी एस मिश्रा पर केंद्र का आशीर्वाद रहा. इसीलिए रिटायर होने पर भी उन्हें कई बार सेवा विस्तार मिला. पर एसपी गोयल ने तो दिल्ली और लखनऊ दोनों को साध रखा है. योगी के सीएम बनने से पहले उनका उनसे कोई कनेक्शन नहीं था. दिल्ली की पसंद बनकर गोयल सीएम ऑफिस आए. फिर अपने हुनर से वह योगी के सबसे करीबी अधिकारी बन गए. यूपी के वह इकलौते सीनियर IAS हैं, जिन्होंने दिल्ली और लखनऊ का बैलेंस बना रखा है.

एसपी गोयल कैसे करते हैं काम?

एसपी गोयल के बारे में कहा जाता है कि वह खाना ठंडा कर खाते हैं. वह कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में नहीं लेते हैं. मतलब जिनसे उनकी नहीं बनी उन्हें वह प्यार से किनारे लगा देते हैं. इसीलिए जो IAS अधिकारी उनकी गुड बुक में नहीं है उनकी तो हालत खराब है. पता नहीं एसपी गोयल ने उनके लिए क्या योजना बना रखी है. गोयल कैंप जो अधिकारी अब तक साइडलाइन थे उनकी तो बस चल पड़ी.

नहीं थम रहा बधाई देने का सिलसिला

यूपी के IAS अफसरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी है. यूपी कैडर के सभी अधिकारी इससे कनेक्ट हैं. जो सेवा में हैं और जो रिटायर हो चुके हैं वह भी. इस ग्रुप में एसपी गोयल को बधाई देने का सिलसिला जारी है. कुछ IAS तो कई बार बधाई के मैसेज दे चुके हैं. पहली बधाई सुनील वर्मा ने दी फिर इसके बाद नगर विकास विभाग के सचिव अनुज झा ने बधाई दी. यूपी के मुख्य सचिव रह चुके राजेन्द्र तिवारी और डी एस मिश्रा भी गोयल को बधाई दे चुके हैं. यूपी की ब्यूरोक्रेसी में तो अभी बस एसपीजी कवर की ही चर्चा है. सब इसकी जुगाड़ में लगे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com