
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी शशि प्रकाश गोयल ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्य सचिव कार्यालय ने यह जानकारी दी. प्रदेश सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अनुसार, मुख्य सचिव बनने से पहले शशि प्रकाश गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन, संपदा एवं प्रोटोकॉल विभाग के पद पर कार्यरत थे. वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी गोयल ने उत्तर प्रदेश के अपर स्थानिक आयुक्त के रूप में भी सेवाएं दी हैं. गोयल ने वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का स्थान लिया है. सिंह, 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे.
गोयल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश के वरिष्ठतम प्रशासनिक पद पर सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ‘जीरो टॉलरेन्स', ‘जीरो करप्शन', औद्योगिक विकास एवं आर्थिक विकास की नीतियों को धरातल पर उतारने का पूरा जोर रहेगा.
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने तथा राज्य को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जारी विकास कार्यों को समयबद्धता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा. गोयल ने कहा कि प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि प्रदेशवासियों को एक खुशहाल राज्य एवं युवाओं को एक बेहतर भविष्य मिले. इस अवसर पर गृह एवं सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं