विज्ञापन

कलेजे पर पत्थर रख बच्चों की जलीं लाशें निकालते मां-बाप, झांसी से  NDTV रिपोर्टर की आंखोंदेखी

NDTV के रिपोर्टर ने झांसी अग्निकांड का आंखोंदेखी हाल बताया. हमारे रिपोर्टर के अनुसार बच्चा वार्ड में आग लगने के बाद बच्चों के मां-बाप बच्चा बॉर्ड की खिड़कियों पर चढ़े हुए थे. वह शीशे को तोड़कर वॉर्ड के अंदर से मर चुके बच्चों को निकाल रहे थे.

झांसी के मेडिकल कॉलेज में लगी आग का एनडीटीवी ने बताया आंखोंदेखी

झांसी:

ऐसा मंजर मैंने जिंदगी में कभी नहीं देखा. रूह कांप जा रही है. रात से नींद उड़ी हुई है. खबर मिली थी कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के बच्चा वॉर्ड में आग लग गई है. यह करीब रात साढ़े दस बजे का वक्त रहा होगा. मैं करीब 11 बजे घटनास्थल पर पहु्ंचा, मंजर इतना भयावह था कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चा बॉर्ड मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर है. बच्चा वॉर्ड से निकल रहा धुआं बता रहा था कि बहुत बड़ी अनहोनी हो चुकी है. मां-बाप बच्चा बॉर्ड की खिड़कियों पर चढ़े हुए थे. वह शीशे को तोड़कर वॉर्ड के अंदर से मर चुके बच्चों को निकाल रहे थे. उस वक्त इस रेस्क्यू मिशन में न डॉक्टर-नर्स लगे थे और न कोई बचावकर्मी. मां-बाप ही जलते बच्चा वॉर्ड में अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने में जुटे थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चे भी इस हालत में की आप आंखें बंद कर लें. जलकर गठरी बन चुकीं मासूम लाशें. कलेजे पर पत्थर रख बच्चों के बुरी तरह जले शवों को एक हाथ से दूसरे हाथ में बढ़ाया जा रहा था. उन कांपते हाथों के दिल में क्या गुजर रही थी, यह कोई मां-बाप ही समझ सकता है. 

अपने बच्चे की तलाश में जुटा एक पिता बच्चा वॉर्ड की खिड़की के नीचे खड़ा था. उसके हाथों में तक किसी बच्चे की जली लाश पहुंचती, तो वह आंखें बंद कर लेता. पीछे से चीखें और बिलखते परिजनों की आवाजें. पूरा मंजर ऐसा था, जो कलेजा चीर दे.  

Latest and Breaking News on NDTV

  
 जो बच्चे जिंदा थे, उनके मां-बाप का भी बुरा हाल था. बच्चे की चढ़ती सांसों को लेकर कहां दौड़ें, बदहवास मां-बाप कुछ समझ नहीं पा रहे थे. कोई प्राइवेट अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा, तो किसी ने बच्चे को लेकर पूरी रात मेडिकल कॉल के परिसर में काटी.

NDTV के विनोद गौतम ने इस अग्निकांड को करीब से देखा और ये पूरी खबर उनकी आंखोंदेखी पर आधारित है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com