(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोएडा:
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को सकुशल निकाला. हादसे में बस चालक और कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हुए हैं. बताया गया है कि ऑटो को बचाने की कोशिश में चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा और अनियंत्रित होकर बस पलट गई. सेक्टर-39 थाना के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे नौ स्कूली बच्चों और दो अध्यापिकाओं को लेकर जा रही विश्व भारती पब्लिक स्कूल की बस गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास शशि चौक पर ऑटो को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में बस पलटी, 7 लोगों की मौत, ड्राइवर के नशे में होने का अंदेशा
उन्होंने बताया, 'बस पलटने से उसमें सवार बच्चे और शिक्षिकाएं फंस गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चों और अध्यापिकाओं को सकुशल बाहर निकाला. कुछ बच्चे और चालक मामूली रूप से घायल हो गए. सभी का उपचार कराकर स्कूल भेज दिया गया.'
नोएडा में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी
दीक्षित ने बताया कि बस एक प्राइवेट ट्रैवलर की थी. वह स्कूल की बस नहीं थी. बस मालिक ने सुरक्षा के पूरे मानक पूरे नहीं किए थे. इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में बस पलटी, 7 लोगों की मौत, ड्राइवर के नशे में होने का अंदेशा
उन्होंने बताया, 'बस पलटने से उसमें सवार बच्चे और शिक्षिकाएं फंस गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चों और अध्यापिकाओं को सकुशल बाहर निकाला. कुछ बच्चे और चालक मामूली रूप से घायल हो गए. सभी का उपचार कराकर स्कूल भेज दिया गया.'
नोएडा में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी
दीक्षित ने बताया कि बस एक प्राइवेट ट्रैवलर की थी. वह स्कूल की बस नहीं थी. बस मालिक ने सुरक्षा के पूरे मानक पूरे नहीं किए थे. इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं