विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

यूपी में भाजपा सरकार आई तो आधी सपा होगी जेल के अंदर : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी में भाजपा सरकार आई तो आधी सपा होगी जेल के अंदर : केशव प्रसाद मौर्य
यूपी बीजेपी अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अकबरपुर इंटर कॉलेज ग्राउंड में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही आधी समाजवादी पार्टी (सपा) जेल के अंदर होगी.

मौर्य ने कहा, 'अब गुंडों की सरकार के दिन लदने वाले हैं. गुंडों ने चारों तरफ लूटमार, अत्याचार, गुंडागर्दी फैला रखी है. भाजपा सरकार आते ही आधी सपा की पार्टी जेल के अंदर होगी.' उन्होंने नोटबंदी पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो फैसला किया है वह जनता के हित में है. 70 सालों से चले आ रहे कैंसर को पीएम मोदी ने खत्म करने का काम किया है. निश्चित रूप से नोटबंदी से पिछड़े वर्गों को, गरीबों को लाभ मिलेगा.'

उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'सपा और बहुजन सनाज पार्टी (बसपा) आपस में मिले हुए हैं. जब सपा की सरकार आती है तो कहती है कि मायावती जेल में होगी और जब मायावती की सरकार आती है तो कहती है कि मुलायम जेल में होंगे, ऐसा कुछ नहीं होता है.' उन्होंने कहा कि निश्चित ही सपा सरकार जाने वाली है भाजपा सरकार आने वाली है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केशव प्रसाद मौर्य, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, बीजेपी, Keshav Prasad Maurya, UP Assembly Elections 2017, BJP, Samajwadi Party, सूमाजवादी पार्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com