विज्ञापन

यूपी में 16 IAS अफसरों का तबादला, अयोध्या समेत 6 जिलों के डीएम बदले गए

कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा का डीएम बनाया गया है. वहीं इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं भेजा गया है. साथ ही आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

यूपी में 16 IAS अफसरों का तबादला, अयोध्या समेत 6 जिलों के डीएम बदले गए
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. योगी सरकार ने 6 जिलों के डीएम सहित 16 आईएएस (IAS) अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. अयोध्या, अमेठी, कन्नौज, इटावा, बदायूं और चंदौली के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें से अयोध्या के डीएम को अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया है.

वहीं चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुण्डे को अयोध्या का जिलाधिकारी बनाया गया है और आईएएस चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का डीएम बनाया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसी तरह गोरखपुर जिले की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है और जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी सीलम साइ तेजा को नगर आयुक्त बनाकर प्रयागराज भेजा गया है.

कन्नौज के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को इटावा का डीएम बनाया गया है. वहीं इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं भेजा गया है. साथ ही आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को कन्नौज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. अमेठी जिलाधिकारी निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है. वहीं सहारनपुर नगर निगम के आयुक्त संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com