विज्ञापन

ग्रेटर नोएडा : गाय का दूध पीने से महिला की मौत, क्या रेबीज से हुई मौत?

तबीयत बिगड़ने पर महिला को परिजनों ने दिल्ली के बसंतकुंज में एक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने रेबीज बताया.

ग्रेटर नोएडा : गाय का दूध पीने से महिला की मौत, क्या रेबीज से हुई मौत?
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके के थोरा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेबीज से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला ने एक पागल कुत्ते द्वारा काटी गई गाय का दूध पिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. बताया जा रहा है कि जांच में गाय में रेबीज की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने तो रैबीज का टीका लगवा लिया, लेकिन महिला जिसका नाम सीमा था ने टीका नहीं लगवाया था. 

जानकारी के मुताबिक मृतका 40 वर्षीय सीमा परिवार के साथ थोरा गांव में रहती थी. पड़ोस में एक गाय ने बछड़ा दिया था. जिसको एक पागल कुत्ते ने काट लिया था. सीमा ने गाय के दूध का सेवन किया था. कुछ दिन बाद गाय में रेबीज का लक्षण दिखने लगा था. जिसके बाद जांच में रैबीज की पुष्टि हुई थी.

सोमवार को सीमा को रोशनी से डर लगने और उल्टी की शिकायत होने पर परिजन अस्पताल ले गए. लेकिन कई अस्पतालों ने भर्ती से मना कर दिया. आखिर में दिल्ली बसंतकुंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेबीज बताया और घर भेज दिया. हालांकि, गुरुवार को उसकी घर में ही मौत हो गई. इस घटना ने गांव और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों से लोग डरे हुए है. 

जेवर के रहने वाले त्रिलोक ने बताया कि जेवर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. न केवल थोरा गांव, बल्कि आसपास के गांवों में भी कुत्तों के काटने की घटनाएं रोजाना हो रही हैं, जिससे कई लोग घायल हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.  त्रिलोक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है. 

वहीं, जेवर के एक अन्य निवासी दिनेश मास्टर ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन को इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांव और कस्बों में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर तत्काल उचित प्रबंध किए जाने की जरूरत है, ताकि लोगों की जान को खतरा न हो. 

हर्ष पांडेय की रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: