विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

सीएम योगी के करीबी डॉक्‍टर को फोन कर मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी

डॉक्टर शाही गोरखपुर के निजी ग्लोबल अस्पताल के संचालक हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं.

सीएम योगी के करीबी डॉक्‍टर को फोन कर मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी
योगी आदित्‍यनाथ (फाइल फोटो)
  • गोरखपुर के डॉक्‍टर एसएस शाही से मांगी गई रंगदारी
  • वह जिले के ग्‍लोबल अस्‍पताल के संचालक हैं
  • सीएम ने पिछले महीने उनके अस्‍पताल का किया उद्घाटन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोरखपुर: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सर्जन डॉक्टर एसएस शाही से देवरिया जेल में निरुद्ध किसी कैदी ने मोबाइल फोन पर पिछले 28 और 29 जून को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और धन नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है. डॉक्टर शाही गोरखपुर के निजी ग्लोबल अस्पताल के संचालक हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं. मुख्यमंत्री ने पिछले महीने ही इस अस्पताल का उद्घाटन किया था.

डॉक्टर शाही ने बताया कि 20 लाख रपये की मांग करने वाले ने खुद को 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश बताया और रुपये ना मिलने पर हत्या करने की धमकी दी. फोन करने वाले ने खुद को देवरिया जेल मे मौजूद रामाश्रय यादव बताया. उसने रंगदारी के रुपये गोरखपुर के गोला थाना के ग्राम सूवरज के संजय यादव को पहुंचाने को कहा.

उन्होंने घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और आईजी पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने उनकी सुरक्षा में दो सिपाही तैनात करते हुए जाँच शुरू कर दी.

एसएसपी आर आर पांडे ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने छानबीन आरम्भ कर दी है. जिस नम्बर से फोन आया था वह नम्बर गलत मिला है. पुलिस शीघ्र अभियुक्त तक पहुँच जायेगी. यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com