
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के गैंगस्टर बेटे फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिरोज 25 हजार रुपए का इनामी भी है. गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी के बारे में भी जानकारी मिली है. फिरोज अवैध रूप से मीट प्लांट चलाने के मामले में आरोपी है.
एसओजी और खरखौदा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर फिरोज को गिरफ्तार किया. दूसरे जिले से गिरफ्तारी हुई है.
गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. कई दिनों से पुलिस को फिरोज कुरैशी की तलाश थी. उसके ऊपर इनाम भी रखा गया था. उक्त मामले में तीन अभियुक्तों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें -
-- स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड देने की याचिका पर SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस
-- आंध्र सरकार को SC से बड़ी राहत, अमरावती को ही राजधानी बनाने के HC के आदेश पर लगाई रोक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं