महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई.आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी.इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं.आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.
प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और हम नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आग सिलेंडर फटने से लगी, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ."
VIDEO | Maha Kumbh Fire: "The fire is completely under control, and we are trying to find out about the losses. The fire broke out due to cylinder blasts, but no one was injured," says Prayagraj ADG Bhanu Bhaskar. #MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/TZCq6ITdeI
एडीजी भानु भास्कर ने कहा, सिलेंडर फटने से कोई हताहत नहीं हुई है. फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है. अभी हम पूरी तरह से इसकी जांच करेंगे, तब बता पाएंगे कि आखिर कैसे आग लगी.
सीएम योगी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की. मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद भीषण आग लगने की घटना सामने आई. आग महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में लगी. इससे मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
आग की लपटों और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं. आग के चपेट में कई टेंट आ गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं