विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

VIDEO: बिहार से पंजाब जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

बिहार के दरभंगा से पंजाब के जालंधर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में खलीलाबाद स्टेशन के पास आग गई. आग की सूचना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई.

VIDEO: बिहार से पंजाब जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी
ट्रेन में आग लगने के बाद भागते यात्री.

Fire In Train: बिहार से पंजाब जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई है. मिली जाकनारी के अनुसार यूपी के संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद स्टेशन के पास अचानक ट्रेन में आग लग गई. आग ट्रेन के पहिये के पास लगी थी. लेकिन कुछ ही देर में धुआं पूरी बोगी में फैलने लगा. इसी दौरान किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. जिसके बाद यात्री सीट छोड़कर भागते नजर आए. हालांकि ड्राइवर, गार्ड, रेल और स्थानीय प्रशासन की मदद से जल्द ही ट्रेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया. 

अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग

दरअसल बिहार के दरभंगा से पंजाब के जालंधर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस में खलीलाबाद स्टेशन के पास त्रिपाठी मार्केट के समीप अचानक आग लग गई. ट्रेन के नीचे से धुआं निकलता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्री डिब्बा छोड़कर बाहर भागने लगे. 

जांच में सामने आया कि किसी ने चेन पुलिंग कर दी थी, जिससे ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकला. ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. 

स्थिति को संभालते हुए मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान.

स्थिति को संभालते हुए मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान.

हालात सामान्य होने के बाद 45 मिनट की देरी से रवाना हुई ट्रेन

सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन लगभग 45 मिनट की देरी से रवाना हुई. मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. आग की सूचना से कई यात्रियों की धड़कन बढ़ गई. हालांकि गनीमत रही कि किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. 

(संतकबीरनगर से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com