विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

उत्तर प्रदेश : कर्ज से परेशान किसान ने नदी में कूद कर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कर्ज से परेशान किसान ने मंगलवार को नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव खैरीगढ़ के रहीमपुरवा निवासी 60 वर्षीय चुन्ना लाल ने खैरीगढ़ पुल से सरयू नदी में कूदकर जान दे दी.

उत्तर प्रदेश : कर्ज से परेशान किसान ने नदी में कूद कर की आत्महत्या
पिछले दो हफ्तों में यूपी में छह किसानों ने आत्महत्या कर ली है (प्रतीकात्मक चित्र)
लखीमपुर-खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कर्ज से परेशान किसान ने मंगलवार को नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव खैरीगढ़ के रहीमपुरवा निवासी 60 वर्षीय चुन्ना लाल ने खैरीगढ़ पुल से सरयू नदी में कूदकर जान दे दी.

किसान पर तीन लाख रुपये का कर्ज था. सरकार की कर्जमाफी योजना के दायरे में नहीं आने के कारण उसका कर्ज माफ नहीं हो पाने की वजह से वह मानसिक तनाव में था. इसी कराण उसने आत्महत्या कर ली. सिंगाही पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

यह घटना ऐसे समय में हुई जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में बजट पेश करते हुए किसानों के लिए एक के बाद एक योजनाओं की घोषणा कर रहे थे. मध्य प्रदेश के बाद यूपी में भी कई किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. बीते दो हफ्तों में यहां किसानों की आत्महत्या का यह छठा मामला है.  


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com