विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

पीलीभीत में घरेलू विवाद के चलते सभासद की दो बेटियों ने जहर खाकर की खुदकुशी

पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो युवतियों (बहनों) की जहरीला पदार्थ खाने से रविवार देर शाम जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी.

पीलीभीत में घरेलू विवाद के चलते सभासद की दो बेटियों ने जहर खाकर की खुदकुशी
पीलीभीत:

पीलीभीत जिले में पूरनपुर नगर पालिका परिषद के एक सभासद की दो बेटियों ने रविवार देर शाम जहर खाकर कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. ऐसा बताया जा रहा है कि युवतियों ने किसी घरेलू विवाद से परेशान होकर यह कदम उठाया. पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दो युवतियों (बहनों) की जहरीला पदार्थ खाने से रविवार देर शाम जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी.

उन्होंने कहा कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरनपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरनपुर नगर के गणेशगंज पूर्वी मोहल्ले के निवासी एवं नगर पालिका सभासद आसिम रजा उर्फ बबलू के बड़े भाई आरिफ की लगभग 15 बर्ष पूर्व मौत हो गई थी और आसिम की पत्नी को संदेह था कि वह अपने भाई के बच्चों की चोरी-छिपे मदद करते हैं.

पुलिस ने बताया कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता है और दोनों के बीच रविवार को भी झगड़ा हुआ था. उसने बताया कि इस झगड़े से परेशान होकर आसिम की बेटियों कशिश (20) और मुन्नी (18) ने जहर खा लिया. दोनों बहनों की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. दंपति की दो अन्य बेटियां हैं.

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com