विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2018

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिट्टी धंसने से अचानक खाई में गिर गई कार और फिर...

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सर्विस लेन धंसने से एक कार खाई में गिरकर फंस गई. हालांकि कार में सवार चारों लोगों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया, जबकि कार अभी भी फंसी हुई है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिट्टी धंसने से अचानक खाई में गिर गई कार और फिर...
एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सर्विस लेन धंसने से एक कार खाई में गिरकर फंस गई. कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
नई दिल्ली:

वह कहावत तो आपने सुनी होगी, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'. कुछ ऐसा ही 302 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ. एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सर्विस लेन धंसने से एक कार खाई में गिरकर फंस गई. हालांकि कार में सवार चारों लोगों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया, जबकि कार अभी भी फंसी हुई है. हादसा आगरा के डौकी इलाके में आज सुबह हुआ. कार सवार लोग आगरा से कन्नौज जा रहे थे. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एक्सप्रेसवे के सर्विस लेने के नीचे की मिट्टी बह गई थी. इस बीच कार जैसे ही यहां पहुंची वह धंस गई. हालांकि कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दूसरी तरफ, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में भी बड़ी दरार आने की ख़बर है. जिसके बाद प्रशासन ने काम शुरू करा दिया है. 

मुंबई : जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर खाई में गिरी कार, ड्राइवर सहित चार जख्‍मी 

बताया जा रहा है कि कार सवार कन्नौज जिले के रहने वाले थे. कार के मालिक ने कुछ दिन पहले ही इसे मुंबई में सेकेंड हैंड खरीदा था और मुंबई से अपने तीन दोस्तो के साथ इसे लेकर कन्नौज जा रहा था. बताया जा रहा है कि चारो युवकों ने रास्ते की जानकारी के लिए एक नेविगेशन एप की मदद ली थी. हालांकि पहले उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का रूट नहीं लिया था और किसी तरह सर्विस रोड पर पहुंच गए. उन्हें पता नहीं चल पाया कि सर्विस रोड के नीचे की  मिट्टी इतनी गीली है कि वह धंस जाएगी. घटना के बाद युवकों को कार से निकाल लिया गया, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि इस पूरे मामले में एक थर्ड पार्टी एजेंसी (राइट्स लिमिटेड) को जांच के लिए कहा गया है. 15 दिनों में वे रिपोर्ट सबमिट करेंगे. 

दर्दनाक हादसा: कश्मीर में गहरी खाई में गिरी कार, 4 सैनिक शहीद   


VIDEO : हत्या या हादसा? मध्‍य प्रदेश के भिंड में डंपर ने पत्रकार को कुचला​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com