"भगवा पहनने के बजाय मॉर्डन कपड़े पहनिए", योगी आदित्यनाथ पर कांग्रेस नेता का विवादास्पद बयान

महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने कहा, 'योगी को भगवा कपड़ों की जगह मॉर्डन कपड़े पहनने चाहिए. दलवई ने सलाह देते हुए कहा, 'हर दिन धर्म की बात मत करो, भगवा वस्त्र मत पहनो... और थोड़ा आधुनिक बनो. आधुनिक विचारों को अपनाओ.'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में रोड शो करने जा रहे हैं.

मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई (Hussain Dalwai) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों को लेकर टिप्पणी की है. दलवई ने कहा कि योगी को भगवा कपड़ों की जगह मॉर्डन कपड़े पहनने चाहिए. हुसैन दलवई ने सलाह देते हुए कहा, 'हर दिन धर्म की बात मत करो, भगवा वस्त्र मत पहनो... और थोड़ा आधुनिक बनो. आधुनिक विचारों को अपनाओ.'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी से मुंबई दौरे पर हैं. गुरुवार को वह मुंबई में प्री-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी बड़े उद्योगपतियों और फिल्म जगत की हस्तियों से उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर बात करने वाले हैं.

'यूपी में अच्छे उद्योग विकसित करें'
हुसैन दलवई ने आगे कहा, 'योगी आदित्यनाथ को महाराष्ट्र से उद्योग लेने के बजाय अपने राज्य में नए उद्योग विकसित करने चाहिए. महाराष्ट्र ने उद्योग के लिए अच्छी सुविधाएं दी हैं, इसलिए महाराष्ट्र से उद्योग लेने के बजाय, आपको राज्य में नए उद्योग विकसित करने चाहिए. उन्हें फलने-फूलने देने के लिए एक वातावरण बनाया जाना चाहिए." दलवई ने कहा कि योगी को कुछ आधुनिकता अपनानी चाहिए, क्योंकि उद्योग आधुनिकता का प्रतीक है.


बीजेपी ने किया पलटवार
योगी आदित्यनाथ के कपड़ों पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को फिर हिंदू विरोधी करार दिया है. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'कांग्रेस ने साधू संतों के वस्त्र का अपमान किया है. कांग्रेस का असली हिंदू विरोधी चेहरा फिर एक बार सामने आया है.' वहीं, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'योगी जैसा नायब हीरा यूपी को मिला है. भगवा को लेकर कांग्रेस की मानसिकता हमेशा विरोधी रही है. तुष्टिकरण के बाद भी कांग्रेस के पास आज मुस्लिम वोटर नहीं हैं.'

मुंबई में आज योगी का रोडशो
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में रोड शो करने जा रहे हैं. इसके बाद वह नोएडा में आगामी फिल्म सिटी के संदर्भ में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और बैंकरों के साथ-साथ प्रमुख फिल्मी हस्तियों से मुलाकात करेंगे.

मुंबई के बाद CM का दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी यूपी का इन्वेस्टर्स रोड शो होगा. एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई में बोलते हुए कहा, 'हमने हर क्षेत्र में काम किया और बिना भेद-भाव के, हर तबके को उसका लाभ दिया है. कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया.' 

उल्लेखनीय है कि दिसंबर में सीएम योगी के मार्गदर्शन में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आठ प्रतिनिधिमंडलों ने 16 देशों के 21 शहरों का दौरा किया और 7.12 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए.

ये भी पढ़ें:-

अक्षय कुमार ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, मुख्यमंत्री से अपनी ये फिल्म देखने का किया अनुरोध

उत्तर प्रदेश के लोगों को अब वहां का निवासी होने पर महसूस होता है गर्व : योगी आदित्यनाथ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर सियासी जंग के बीच यूपी सरकार ने OBC आयोग गठित किया