विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

नीले ड्रम के बाद सूटकेस कांड: मामी ने प्रेमी-भांजे के साथ मिलकर पति का मर्डर करके सूटकेस में ठूंसा!

नौशाद सऊदी अरब में मेहनत-मजदूरी करके घर चलाता था.  हफ्ते भर पहले ही विदेश से लौटा था, दो बड़े-बड़े सूटकेस लेकर वो अपने घर आया था. देवरिया से एनडीटीवी के लिए विनोद की रिपोर्ट.

नीले ड्रम के बाद सूटकेस कांड: मामी ने प्रेमी-भांजे के साथ मिलकर पति का मर्डर करके सूटकेस में ठूंसा!
देवरिया:

लोग अभी मेरठ में हुई नीले ड्रम वाली घटना को भूले भी नहीं थे कि उत्तर प्रदेश के ही देवरिया में एक खौफनाक घटना सामने आई है.  यहां पत्नी रजिया सुल्तान ने अपने प्रेमी (जो रिश्ते में भांजा भी लगता है) के साथ मिलकर पति नौशाद को धारदार हथियार से काट डाला और शव को सूटकेस में ठूंसकर 60 किलोमीटर दूर सुनसान खेत में फेंक दिया. मृतक को उसी सूटकेस में पत्नी ने पैक कर दिया जिसमें समान लेकर वो दुबई से भारत आया था. 

30 साल का नौशाद सऊदी अरब में मेहनत-मजदूरी करके घर चलाता था.  हफ्ते भर पहले ही विदेश से लौटा था, दो बड़े-बड़े सूटकेस लेकर वो अपने घर आया था. लेकिन उसे क्या पता कि उसकी बीवी रजिया का दिल तो भांजे रूमान के साथ डोल रहा था.  नौशाद के घर लौटते ही इन दोनों को लगा, "ये तो हमारे प्यार में रोड़ा है!" बस, फिर क्या? दोनों ने मिलकर नौशाद को मार डाला और शव को उसी सूटकेस में पैक करके पकड़ी छापर पठखौली गांव के खेत में फेंक दिया.

अगली सुबह गांव वालों ने खेत में सूटकेस देखा तो पुलिस को खबर दी. पुलिस ने सूटकेस खोला तो अंदर नौशाद का शव, सिर पर चोटों के निशान थे. देवरिया के एसपी विक्रांत वीर फॉरेंसिक, डॉग स्क्वॉड और सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि रजिया का रूमान के साथ प्रेम प्रसंग था.  रजिया को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा कच्चा-चिट्ठा उगल दिया. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो गया, पर रूमान अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. 

नौशाद की बहन ने रोते हुए बताया समेरा भाई दुबई में कमाता था, हफ्ता भी नहीं हुआ घर आए. उसकी बीवी और भांजे रूमान ने मिलकर मार डाला. दोनों को फांसी हो!"  

ये भी पढ़ें-: 
पूर्व DGP मर्डर: बीवी बोली- हां, मैंने ही मारा... खौलता तेल, आंखों में मिर्ची, चाकू से वार, हत्याकांड की खौफनाक कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com