विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2020

Coronavirus: आगरा में परिवार से मिलने चीन से आया शख्स, बीमार पत्नी की जांच करवाने पहुंचा अस्पताल

चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. चीन में इस वायरस की चपेट में आने से अभी तक करीब 450 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus: आगरा में परिवार से मिलने चीन से आया शख्स, बीमार पत्नी की जांच करवाने पहुंचा अस्पताल
चीन में अब तक कोरोना वायरस से करीब 450 लोगों की मौत हो चुकी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • चीन में कोरोना वायरस से करीब 450 की मौत
  • कई देशों में पाए गए वायरस के पॉजिटिव केस
  • चीन से आए भारतीय ने आगरा में करवाई पत्नी की जांच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

चीन से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. चीन में इस वायरस की चपेट में आने से अभी तक करीब 450 लोगों की मौत हो चुकी है. कथित तौर पर वुहान शहर से फैले इस वायरस की जद में आने वाले कई संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है. भारत समेत कई देशों ने चीन से अपने देश के नागरिकों को एयरलिफ्ट किया है. हाल ही में एयर इंडिया ने दो विशेष विमानों से करीब 600 भारतीयों नागरिकों को वुहान शहर से निकाला. केरल में इस वायरस के दो पॉजिटिव केस पाए गए हैं. कई अन्य राज्यों में भी चीन से देश लौटे भारतीय नागरिकों की जांच की जा रही है. उत्तर प्रदेश का मशहूर शहर आगरा भी इस वायरस से खौफ में है. दरअसल चीन से भारत, परिवार से मिलने पहुंचे शख्स ने अपनी पत्नी की बीमारी की जांच करवाई है.

पर्यटन नगरी होने की वजह से आगरा में चीनी पर्यटकों की आमद से इस वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जिला अस्पताल में इसके इलाज के लिए आइसोलेशन वॉर्ड बनाया गया है. मंगलवार दोपहर आगरा के ही रहने वाले विक्रांत गुप्ता अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. दरअसल उनकी पत्नी को पिछले कई दिनों से खांसी और बुखार की शिकायत है. कोरोना वायरस की आशंका के चलते उन्होंने जिला अस्पताल में डॉक्टरों से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने 10 दिन में बना डाला 1500 बिस्तरों वाला अस्पताल, VIDEO में देखें कैसे किया गया तैयार

डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज से स्पेशल टीम बुलाकर पीड़िता की जांच के लिए नमूने ले लिए हैं और अब रिपोर्ट्स का इंतजार है. बता दें कि विक्रांत गुप्ता आगरा के पथवारी इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने चीनी महिला से शादी की है और वह चीन में ही रहते हैं. वह 20 जनवरी को आगरा अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिए पहुंचे. फिलहाल उन्हें पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट्स का इंतजार है. UP के कानपुर में भी दो परिवारों को इस वायरस के संक्रमण के शक में आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है.

VIDEO: क्‍या है कोरोना वायरस, डॉक्‍टर से जानें कोरोनावायरस के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com