- मेरठ जिला इकाई के अध्यक्ष विनय प्रधान को पार्टी से निष्कासित
- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने लिया फैसला
- पिछले महीने प्रधान को पार्टी के सभी पदों से निलंबित किया गया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मेरठ जिला इकाई के अध्यक्ष विनय प्रधान को शनिवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रधान को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पिछले महीने प्रधान को पार्टी के सभी पदों से निलंबित किया गया था.
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. द्विवेदी ने उसी समय कहा था कि प्रधान का दोष साबित हो गया है और उन्हें कांग्रेस पार्टी के संविधान के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. त्रिपाठी ने बताया कि प्रधान के अलावा मेरठ इकाई के उपाध्यक्ष सरताज गाजी और गिरधारी लाल मौर्य, महासचिव अंकुर त्यागी, सचिव अनुराम शामी और इरशान पुथी को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सभी पदों से निलंबित किया गया था.
उधर, विनय प्रधान पहले ही पार्टी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह जल्दी ही देश को 'पप्पू मुक्त' बनाने के अभियान छेड़ेंगे. यह अभियान कमोबेश बीजेपी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' से मिलता-जुलता है. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और उनके कुछ 'चापलूसों' की वजह से ही कुछ लोग देश में कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं. अपने इस्तीफे की घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा, ''जो शख्स अपनी प्रशंसा को नहीं समझ सकता तो वह वास्तव में 'पप्पू' ही है और मुझे उनको ऐसा कहने का कोई पछतावा नहीं है.''
(इनपुट भाषा से भी)
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. द्विवेदी ने उसी समय कहा था कि प्रधान का दोष साबित हो गया है और उन्हें कांग्रेस पार्टी के संविधान के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. त्रिपाठी ने बताया कि प्रधान के अलावा मेरठ इकाई के उपाध्यक्ष सरताज गाजी और गिरधारी लाल मौर्य, महासचिव अंकुर त्यागी, सचिव अनुराम शामी और इरशान पुथी को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सभी पदों से निलंबित किया गया था.
उधर, विनय प्रधान पहले ही पार्टी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह जल्दी ही देश को 'पप्पू मुक्त' बनाने के अभियान छेड़ेंगे. यह अभियान कमोबेश बीजेपी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' से मिलता-जुलता है. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी और उनके कुछ 'चापलूसों' की वजह से ही कुछ लोग देश में कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रहे हैं. अपने इस्तीफे की घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा, ''जो शख्स अपनी प्रशंसा को नहीं समझ सकता तो वह वास्तव में 'पप्पू' ही है और मुझे उनको ऐसा कहने का कोई पछतावा नहीं है.''
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं