विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

जहां धर्म है, वहां विजय होगी... सनातन धर्म में हमारी आस्था और आस्था ही त्योहारों की आत्मा - CM योगी

महाकुंभ का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने दावा किया कि वहां छेड़छाड़ या लूट का एक भी मामला नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि एक भी ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे किसी सनातनी को सिर झुकाना पड़े.

जहां धर्म है, वहां विजय होगी... सनातन धर्म में हमारी आस्था और आस्था ही त्योहारों की आत्मा - CM योगी
गोरखपुर (उप्र):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है, जितनी सनातन धर्म में है और त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है. गोरखपुर में पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है."

सीएम ने कहा, "होली का एक ही संदेश है कि एकता से देश अखंड रहेगा. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना पूरी होगी."

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा, "सनातन धर्म का विरोध करने वालों ने प्रयागराज महाकुंभ के माध्यम से सनातन धर्म के साथ-साथ भारत का सामर्थ्य देखा है. 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक घाट पर जुटे और त्रिवेणी के महासंगम में महास्नान का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसमें न तो जाति का भेदभाव है और न ही किसी क्षेत्र का."

आदित्यनाथ ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "वे कौन लोग हैं जो हमें विभाजित करना चाहते हैं? ये वे लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था जो गो तस्करी में शामिल थे और गो हत्यारों को बढ़ावा देते थे और उन्हें सत्ता में भागीदार बनाते थे. ये वे लोग हैं, जो कहते थे कि भारत कभी भी 'विकसित भारत' नहीं हो सकता."

उन्होंने कहा, "देश और सनातन धर्म के प्रति उनकी मंशा जगजाहिर है. इसलिए, मैं आपसे कहने आया हूं कि हमें त्योहारों की परंपरा को आगे बढ़ाना होगा. भगवान राम ने हमें मर्यादा का मार्ग सिखाया है. जब हम मर्यादा के साथ आगे बढ़ेंगे, तो हम पवित्रता के साथ आगे बढ़ेंगे. हम स्वयं लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं करेंगे."

महाकुंभ का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने दावा किया कि वहां छेड़छाड़ या लूट का एक भी मामला नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "एक भी ऐसी घटना नहीं हुई जिससे किसी सनातनी को सिर झुकाना पड़े. यह अद्भुत अनुशासन और मर्यादा हमें प्रयागराज ने दी है."

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने कहा, "सनातन धर्म का उद्घोष है कि जहां धर्म है, वहां विजय होगी, वहां सत्य होगा. जितनी कठिन साधना होगी, उतना ही अधिक ज्ञान होगा."

बाद में ‘एक्स' पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ ने कहा, "रंग और उमंग के महापर्व होली के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है."

उन्होंने कहा, "उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है."

Latest and Breaking News on NDTV

एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, "होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश'. रंग, उमंग, उत्साह वाली होली, समता, समरसता, सौहार्द वाली होली, असत्य पर सत्य की विजय की होली, प्रदेश वासियों को रंगोत्सव की पुनश्च शुभकामनाएं."

शोभायात्रा से पहले मुख्यमंत्री होली मनाने के लिए साधु-संतों के साथ जमीन पर बैठे नजर आए. उन्होंने शोभायात्रा में लोगों पर फूल भी बरसाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com