विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

सख़्त सीएम योगी आखिर रवि किशन से मिलकर मजाकिया कैसे हो जाते हैं! जानिए कब-कब हुआ ऐसा

सीएम योगी को एक सख्त नेता माना जाता है. मगर रवि किशन के सामने आते ही उनका अंदाज जुदा हो जाता है. जानिए कब-कब हुआ ऐसा...

सख़्त सीएम योगी आखिर रवि किशन से मिलकर मजाकिया कैसे हो जाते हैं! जानिए कब-कब हुआ ऐसा

बात जब गोरखपुर की हो तो दो राजनैतिक नाम अक्सर जहन में आते हैं. पहला सीएम योगी आदित्यनाथ का और दूसरा सांसद रवि किशन का. आमतौर पर बेहद गंभीर और सख़्त दिखने वाले सीएम योगी जब भी रवि किशन के साथ किसी कार्यक्रम में मंच पर होते हैं तो उनका अंदाज बदला-बदला सा दिखता है. ऐसा ही कुछ आज भी हुआ. 

  1. सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने गृह जनपद गोरखपुर में थे. मौका था गोरखपुर में कल्याण मंडपम के उद्घाटन का. मंच पर सीएम योगी के साथ गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी मौजूद थे. बस फिर क्या था, सीएम ने अपने भाषण में कह दिया कि रवि किशन के पास बहुत पैसा है, 12-15 लाख तो ख़र्च कर ही सकते हैं. 
  2. वैसे ये पहला मौक़ा नहीं है जब सीएम योगी ने भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन की चुटकी ली हो. गोरखपुर में ही पिछले महीने सीएम ने रवि किशन के घर को शीशमहल' बताकर चुटकी ली. अर्बन फैसिलिटी सेंटर पर शीशमहल वाली टिप्पणी पर सीएम ने कहा था कि शीशमहल तो रामगढ़ताल के किनारे है. रामगढ़ताल के किनारे यानी रवि किशन का घर. 
  3. इसी तरह एक कार्यक्रम में सीएम ने जनता से पूछा कि रवि किशन की फिल्म कितने लोग देखते हैं? फिर पूछा क्या रवि किशन फ्री में फिल्म दिखाते हैं? और उसके बाद सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो रवि किशन से कहेंगे कि एक दिन सबको अपनी फ़िल्म फ्री में दिखायें. 
  4. इसी तरह गोरखपुर जू के एक कार्यक्रम में सीएम ने रवि किशन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद जी बाघ के बाड़े में जाने को उत्सुक थे लेकिन उनको ये कहकर रोका कि अभी आपको भाषण देना है. 
  5. रवि किशन की फिल्म ‘लापता लेडीज' को आईफा अवार्ड मिला. उसी के कुछ दिन बाद सीएम योगी और रवि किशन मंच पर थे. सीएम ने रवि किशन के अवार्ड पर जनता से पूछा कि रवि किशन जी को आईफा अवार्ड मिला तो इन्होंने इसकी दावत दी या नहीं. बस फिर क्या था, सीएम भी हंसे, रवि किशन भी और जनता भी खिलखिला पड़ी. 
  6. गोरखपुर के ही एक कार्यक्रम में सीएम योगी के पीछे रवि किशन खड़े थे. सामने फोटोग्राफर्स अच्छी तस्वीर लेना चाहते थे. फोटोग्राफर्स ने रवि किशन को आगे आकर सीएम के बगल में खड़े होने का आग्रह किया तो तुरंत सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि रवि किशन हैं कहां? वो तो चले गए. रवि किशन झट से आगे आए और बोले, महाराज जी, हम तो आपके पीछे खड़े हैं. 
  7. इसी तरह मौक़ा था महाकुंभ का. एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने जनता से महाकुंभ जाकर स्नान लाभ लेने की अपील की. इस अपील के साथ ही सीएम ने कहा कि आप लोग रवि किशन की तरह मोह माया में मत पड़िए, एक बार महाकुंभ में स्नान करने के लिए ज़रूर जाइए.
  8. श्मशान वाला भाषण तो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हुआ. शायद सीएम योगी आदित्यनाथ को इतनी ज़ोर से हंसते हुए बीते कुछ सालों में शायद ही किसी ने देखा हो. गोरखपुर में श्मशान घाट का उद्घाटन हो रहा था. रवि किशन मंच पर आए और उनके भाषण को सुनकर सीएम ना सिर्फ हंसे बल्कि सिर झुकाकर हाथ माथे पर रख लिया. इस भाषण में रवि किशन ने कहा था कि जो भी मरने के बाद इस श्मशान घाट पर जलाया जाएगा, उसे सीधा स्वर्ग मिलेगा. मरने वाले को भी बहुत मजा आयेगा. 
  9. सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर में कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि ये दूसरा कल्याण मंडपम है जिसका उद्घाटन किया जा रहा है. अभी पांच और कल्याण मंडपम निर्माणाधीन हैं. सीएम योगी ने बताया कि उन्होंने अपनी विधायक निधि का सारा पैसे कल्याण मंडपम के निर्माण के लिए दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com