
- उत्तर प्रदेश पुलिस के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने लखनऊ पुलिस लाइन आवास में आत्महत्या की.
- 29 जुलाई के सीसीटीवी फुटेज में नितेश सिंह अपने दिव्यांग बेटे के साथ मारपीट करती दिखाई दीं.
- वीडियो में नितेश ने बेटे के मुंह पर तकिया रखा और गला दबाने की कोशिश की, जबकि उनका छोटा बेटा भी मौजूद था.
उत्तर प्रदेश पुलिस के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह की आत्महत्या मामले में एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है. लखनऊ पुलिस लाइन स्थित उनके आवास में बुधवार शाम नितेश का शव पंखे से लटका मिला था. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई थी, लेकिन अब 29 जुलाई के CCTV फुटेज ने इस घटना को एक अलग दिशा दे दी है.
फुटेज में नितेश सिंह अपने दिव्यांग बेटे के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह बेटे के मुंह पर तकिया रखती हैं और फिर उसका गला दबाने की कोशिश करती हैं. इस दौरान उनका छोटा बेटा भी कमरे में मौजूद था. यह वीडियो देखकर एएसपी मुकेश प्रताप सिंह स्तब्ध रह गए. उन्होंने बताया कि नितेश मानसिक तनाव में थीं और उनका इलाज भी चल रहा था. इसी कारण उन्होंने घर में CCTV कैमरे लगवाए थे.
वीडियो देखने के बाद पति-पत्नी के बीच तीखी कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मुकेश कुछ दिनों के लिए घर से बाहर चले गए थे. नितेश की मानसिक स्थिति और पारिवारिक तनाव के चलते उन्होंने बुधवार को आत्महत्या कर ली.
इस बीच, नितेश के भाई प्रमोद कुमार, जो फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, ने एएसपी मुकेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मुकेश के महिलाओं से अवैध संबंध थे और इसी कारण उनकी बहन मानसिक रूप से टूट गई थीं. प्रमोद ने यह भी आरोप लगाया कि मुकेश उनकी बहन को ताना देते थे कि उन्होंने "पागल बेटा पैदा किया है" और उन्हें प्रताड़ित करने के लिए पूरे घर में कैमरे लगवा दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं