विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2024

बुलंदशहर: दलित पुलिसकर्मी घोड़ी चढ़ा तो लोगों ने कर दिया पथराव, DJ भी तोड़ा गया; मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के टीटोटा गांव में दलित पुलिस कर्मी की घुड़चढ़ी के दौरान पथराव हुआ है दलित दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया गया जबकि दबंग ने दलित पुलिस कर्मी की घुड़चड़ी के दौरान जमकर पथराव कर डीजे में तोड़फोड़ की गई. (समीर अली की रिपोर्ट)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी के दौरान कुछ दबंगों ने पुलिसकर्मी और परिजनों पर पथराव कर दिया. साथ ही साथ डीजे की भी तोड़फोड़ की गई है. इस मामले के बाद दूल्हे के पिता की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.

पूरा मामला जानिए

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के टीटोटा गांव में दलित पुलिस कर्मी की घुड़चढ़ी के दौरान पथराव हुआ है दलित दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया गया जबकि दबंग ने दलित पुलिस कर्मी की घुड़चड़ी के दौरान जमकर पथराव कर डीजे में तोड़फोड़ की गई और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर बारातियों को जमकर पीटा भी गया है. गांव के ही दबंगों ने दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी में बज रहे डीजे में जमकर तोड़फोड़ करते हुए वाहनों में भी तोड़फोड़ की और बारात को नहीं चढ़ने दिया गया है. जबकि दबंग की पिटाई से डीजे संचालक गंभीर घायल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया है. 

शिकायत दर्ज

फिलहाल पीड़ित दूल्हे के पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है जबकि आधा दर्जन हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि पूरे मामले में दूल्हे के पिता नंदलाल सिंह ने बताया कि वह थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के टीटोटा गांव में अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचे थे. इस दौरान गांव में ठाकुर समाज के लोगों ने बारात पर पथराव किया, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिरा दिया और महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ करते हुए बारातियों के साथ मारपीट की गई है.

पुलिस से शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसे पुलिस खोज रही है. वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में बारात चढ़त के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर कहासुनी हुई और फिर मारपीट हुई है. मारपीट के बाद पुलिस ने पीड़ित दूल्हा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com