
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है. पशुपालक भूरे अपनी दो भैंसों को लेकर जा रहा था, तभी एक भैंस बिजली के खंभे के पास चली गई. खंभे से भैंस को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि खंभे पर करंट से बचाव के लिए पॉलिथीन बांधी गई थी, लेकिन यह नाकाम साबित हुई. घटना के बाद इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं