विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2018

दाऊद के नाम पर बसपा विधायक को धमकी, ‘1 करोड़ रुपये दो वरना तुम्हारे लिए एक गोली काफी है’

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक उमाशंकर सिंह ने उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का दावा करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से जान का खतरा बताया है.

दाऊद के नाम पर बसपा विधायक को धमकी, ‘1 करोड़ रुपये दो वरना तुम्हारे लिए एक गोली काफी है’
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम (फाइल फोटो)
  • बसपा विधायक को दाउद के नाम पर रंगदारी की धमकी
  • उन्होंने दाऊद इब्राहीम से खुद के जान को खतरा बताया है
  • बलिया के रसड़ा क्षेत्र से बसपा विधायक हैं उमाशंकर सिंह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक उमाशंकर सिंह ने उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का दावा करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से जान का खतरा बताया है. बलिया के रसड़ा क्षेत्र से विधायक सिंह ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि गत छह अगस्त को उन्हें मोबाइल पर अपना ई-मेल देखने का संदेश आया था. तब उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. चूंकि आमतौर पर युवा उन्हें अपना बायोडाटा भेजते हैं, लिहाजा उन्होंने सोचा कि ऐसा ही कोई ई-मेल आया होगा, जिसे वह बाद में देख लेंगे. 

यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर कारोबारी से 6 करोड़ की रंगदारी की मांग

विधायक ने बताया कि आठ अगस्त को उन्हें उसी नम्बर से एक और संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि “आखिरी चेतावनी, जीना या मरना, एक करोड़ रुपये”. ई-मेल देखने पर उन्हें उस पर दाऊद इब्राहीम की तस्वीर नजर आयी. ई-मेल में लिखा था,‘‘ आप बलिया के लोगों की सेवा कर रहे हैं. अगर आप इसे जारी रखना चाहते हैं तो एक करोड़ रुपये दो, वरना तुम्हारे लिये एक ही गोली काफी है. हम आपको किसी भी वक्त मार सकते हैं.’’

VIDEO: दिल्ली में रंगदारी की वारदात कैमरे में हुई कैद
विधायक ने इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com