
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र की अंबेडकर बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला. प्रेमिका और उसके परिवार के सदस्य घटना के बाद से फरार हैं.
जानकारी के अनुसार लड़की के घर में कमरे में फांसी के फंदे लटका मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. प्रेमी ने मौत से 4 घंटे पहले प्रेमिका के साथ स्टेटस लगाया.
प्रेमी सौरभ (उम्र 20 साल) प्रेमिका मोहिनी (उम्र 20 साल) दोनों एक आलू मिल में काम करते थे और उनका 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले लड़के के बैग में 10 हजार रुपए और लड़की के कपड़े मिले. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, जिसमें दोनों अलग-अलग होने पर मान गए आज प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया.
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया युवक के पिता की तरफ से तहरीर दी गई है, जिसमें लड़की के पिता विजयपाल एवं दो भाई कमल और रामवीर पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और मामले की जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं