विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2017

आगरा में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, लोगों ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात नाथूराम वर्मा अपनी आई-10 कार से समर सिंह और उसके भाई सुधीर के साथ गांव नहरा नाहरगंज गए थे.

आगरा में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, लोगों ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
  • लोगों ने पुलिस के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.
  • समर सिंह और उसके भाई सुधीर ने नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • बवाल करने वालों के खिलाफ टीमें गठित कर दी गई है- SSP
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

आगरा के फतेहाबाद में सोमवार रात भाजपा के स्थानीय नेता नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने एक हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दूसरा फरार हो गया. लोगों ने पुलिस के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात नाथूराम वर्मा अपनी आई-10 कार से समर सिंह और उसके भाई सुधीर के साथ गांव नहरा नाहरगंज गए थे. एक अन्य कार में कुछ और लोग मौजूद थे. वहां से वापस गांव लौटने के बाद समर सिंह और उसके भाई सुधीर ने नाथूराम वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी.

नाथूराम की हत्या के बाद ग्रामीणों ने हमलावरों को दबोच लिया. हालांकि, समर सिंह बचकर भाग गया, लेकिन सुधीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसे बचाने के लिए पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और पुलिस के पीआरवी वाहन को आग के हवाले कर दिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेशचंद्र दुबे ने बताया कि बवाल करने वालों के खिलाफ टीमें गठित कर दी गई है और दबिश जारी है. हत्या करने वाला समर सिंह फरार है, जबकि शवों का पोस्टमार्टम हो गया और गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. 

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com