विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2021

"अमीरों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही सरकार, भूल रही है..." : BJP पर अखिलेश का वार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर की.

"अमीरों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही सरकार, भूल रही है..." : BJP पर अखिलेश का वार
किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर धनवानों के लिये किसानों को दांव पर लगाने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा, ''भाजपा सरकार की सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि' समझती है, इसलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है.''  उन्होंने कहा, ''भाजपा भूल रही है वह जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करनेवाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते.''  

इसके पूर्व, सपा अध्यक्ष ने केंद्र और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ''भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख दे दी.''

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो ने कहा, ''हर बार आधा दिन गुजार कर दो बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटनेवाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़नेवाले हैं."

वीडियो: बारिश ने किसान आंदोलन को पहुंचाया खासा नुकसान, लगाए जा रहे हैं वाटरप्रूफ टेंट

  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com