
उत्तर प्रदेश के बरेली में 42 वर्षीय एक महिला को गोली मार दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. शनिवार रात घटना उस समय हुई जब सोनू नामक महिला दवा खरीदने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर गई थी. काली कार में सवार चार लोग कथित तौर पर महिला को सीता रसोई के पास सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसे गोली मारकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला का अपहरण हुआ था या वह स्वेच्छा से उन लोगों के साथ गई थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस को शनिवार रात करीब आठ बजे एक महिला को गोली मारे जाने के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार, महिला के सीने के दाहिने हिस्से में गोली लगी है. अधिकारियों ने हमलावरों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल पहुंचे पीड़िता के परिवार के सदस्य हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि महिला की हालत में सुधार होने और उसके बयान देने के बाद ही घटना के बारे विस्तृत जानकारी सामने आएगी. पुलिस के अनुसार, सोनू दो बच्चों के साथ थाना इज्जतनगर इलाके में किराए के मकान में रहती है. मथुरा निवासी अनिल कौशिक के साथ उसकी शादी हुई थी, लेकिन वैवाहिक विवाद के चलते वह अपने दो बच्चों के साथ बरेली आ गई. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस अपराध के पीछे के मकसद की जांच कर रही है और संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं